मन में न दबाएं, खुलकर अपनी बात बताएं

गोंडा: किशोरावस्था में होने वाली किसी भी समस्या के बारे में किशोरों को घर-परिवार में खुलकर बातचीत कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:08 PM (IST)
मन में न दबाएं, खुलकर अपनी बात बताएं
मन में न दबाएं, खुलकर अपनी बात बताएं

गोंडा: किशोरावस्था में होने वाली किसी भी समस्या के बारे में किशोरों को घर-परिवार में खुलकर बातचीत करनी चाहिए। समय-समय पर चिकित्सकीय सलाह लेते रहना चाहिए। यह बातें मंगलवार को सीएचसी तरबगंज में किशोर स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप ¨सह ने कहीं। उन्होंने किशोरों व किशोरियों को दस से 19 वर्ष की आयु के बीच में होने वाले विभिन्न बदलाव, जैसे आवाज का भारीपन, चेहरे पर कील मुंहासे निकलना, अनचाहे बालों का निकलना जैसे ¨बदुओं पर टिप्स दिए। सीएचसी परसपुर में डॉ. आशीष तिवारी ने लोगों को नियमित दिनचर्या, उचित एवं पौष्टिक आहार, नियमित व्यायाम, मन में पॉजिटिव सोच के साथ ही पड़ोस सफाई का भी ध्यान रखने को कहा गया। अर्श काउंसलर अखिलेश कुमार ने पोषण सुधार के बारे में जानकारी दी। रुपईडीह व बालपुर में भी कार्यक्रम हुआ। जिला समन्वयक रंजीत ¨सह, ममता के जिला प्रबंधक मनोज कुमार ¨सह, सचिन कुमार, विद्यावती देवी मौजूद थे।

दिलाया संकल्प

- शहर के एक नर्सिंगहोम में मंगलवार को रोटरी क्लब के तत्वावधान में नवजात शिशु देखभाल दिवस का आयोजन किया गया। इसमें माताओं को शिशु सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया। रोटरी क्लब की अध्यक्ष डॉ. गौरी मलिक, सचिव डॉ. ऊषा अग्रवाल, डॉ. अभिनव, आइएमए सचिव डॉ. अनीता मिश्रा, चित्रार्थ तिवारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी