अब स्वच्छता में सुधार को लेकर वार्डवार बनेगी योजना

गोंडा स्वच्छता की रैंकिग में शहर को आगे लाने की मुहिम शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:08 PM (IST)
अब स्वच्छता में सुधार को लेकर वार्डवार बनेगी योजना
अब स्वच्छता में सुधार को लेकर वार्डवार बनेगी योजना

गोंडा: स्वच्छता की रैंकिग में शहर को आगे लाने की मुहिम शुरू हो गई है। वर्ष 2022 के सर्वेक्षण को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है। वार्डों में गठित प्रोत्साहन समितियों के माध्यम से माइक्रोप्लान तैयार किया जाएगा। इसमें वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं के साथ ही आवश्यकता पर भी फोकस होगा। किस वार्ड में क्या परेशानी है, कहां पर असुविधा हो रही है, इन तमाम बिदुओं को लेकर मंथन होगा। स्वच्छता की रैंकिग में शहर को आगे लाने के लिए प्रबुद्ध वर्ग की भी मदद ली जाएगी। पेश है रिपोर्ट: नंबर गेम

- 27 नगरीय क्षेत्र में वार्ड - 1.75 लाख नगरीय क्षेत्र में जनसंख्या

- 145 वीं रैंक स्वच्छ सर्वेक्षण में - 450 सफाई कर्मचारी

- 22 वार्डो में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था यह है चुनौती

स्वच्छता की रैंकिग में सबसे बड़ी बाधा कूड़ा निस्तारण का प्लांट न होना है। यह बात अलग है कि इसके लिए बजट उपलब्ध है। यही हाल मैटेरियल रिकवरी प्लांट का भी है। जमीन की अनुपलब्धता के कारण इसमें मुश्किल आ रही है। जागरूकता पर रहेगा जोर

- पालिकाध्यक्ष उजमा राशिद ने स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू करने को कहा है। स्वच्छ भारत मिशन की टीम को इसके लिए फीडबैक तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जागरूकता पर जोर देते हुए कमियों को दूर करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं। यह होगा प्रबंध

- वार्ड प्रोत्साहन समितियों को सक्रिय किया जाएगा।

- समितियों के माध्यम से जागरूकता संबंधी गतिविधियों को संचालित किया जाएगा।

- समितियों के पदाधिकारी डोर टू डोर पहुंचकर लोगों को सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग रखने के बारे में बताएंगे।

- कूड़ा गाड़ी आने या सफाई कर्मी के आने पर उसे कूड़ा देने के लिए प्रेरित करेंगे।

- दुकानदारों को इसके लिए जवाबदेह बनाया जाएगा कि सुबह सफाई होने के बाद सड़क पर कूड़ा न डालें।

- समितियों के पदाधिकारियों के साथ सभासद की बैठक होगी। इसमें फीडबैक के प्रति लोगों को जानकारी दी जाएगी। --------- स्वच्छता की रैंकिग में सुधार को लेकर कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। वार्डवार योजना बनाने के साथ ही समितियों को सक्रिय किया जा रहा है। इसकी मानीटरिग की जाएगी।

- संजय मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा

chat bot
आपका साथी