लीड-लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शत प्रतिशत करें मतदान

हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ ले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 09:37 PM (IST)
लीड-लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शत प्रतिशत करें मतदान
लीड-लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शत प्रतिशत करें मतदान

जागरण टीम, गोंडा : हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ये शपथ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने दिलाई। उन्होंने पहली बार मतदाता बने युवाओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहर के गुरुनानक चौराहे से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कमिश्नर देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव ने कार्यालय में कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई। एडीएम राकेश सिंह, सीआरओ राजितराम प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा मौजूद रहे। विकास भवन में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, श्रम विभाग में उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल रचना केसरवानी ने संकल्प दिलाया। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत ने कार्यालय परिसर में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई ।

--------

छात्राओं ने बनाई रंगोली, चला हस्ताक्षर अभियान

- मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। डिस्ट्रिक्ट आइकॉन शिवपूजन शुक्ल व उर्मिला पांडेय ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अनाम संस्था के कलाकारों ने नाट्य मंचन के जरिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। जन जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। केआरएस पीजी कॉलेज की छात्रों ने रंगोली बनाई। कमिश्नर व डीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

-------

ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुए जागरूकता कार्यक्रम

- मसकनवा : कस्बे के मां गायत्री रामसुख पीजी कॉलेज में प्रशासक घनश्याम शुक्ला ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। प्रवक्ता डॉ. कृष्ण कुमार, राम चरित्र मौजूद रहे। बभनान : क्षेत्र के जे. देवी महिला महाविद्यालय में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। प्राचार्य डॉ. चंद्रमौली मणि त्रिपाठी, डॉ राजेश श्रीवास्तव, डॉ भूपेश मिश्र मौजूद रहे। आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र शुक्ल ने छात्र-छात्राओं को संकल्प दिलाया। बेलसर : एमडीबी सिंह इंका में प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व बताए। तरबगंज : एसडीएम राजेश कुमार ने कर्मचारियों के शपथ दिलाई। कर्नलगंज : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रंगोली बनाकर मतदान के प्रति जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी