लखनऊ में रिवर फ्रंट के पास डंपर ने कार में मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बस्ती निवासी वैभव श्रीवास्तव कार से अपने दोस्त अजय उर्फ पिंकू और दो अन्य महिलाओं के साथ जा रहे थे। डंपर चालक फरार। पुलिस का कहना है कि एक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले की छानबीन की जा रही है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 01:10 AM (IST)
लखनऊ में रिवर फ्रंट के पास डंपर ने कार में मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत
रिवर फ्रंट के पास हादसा, कार में मौजूद दो युवक घायल।

लखनऊ, जेएनएन। रिवर फ्रंट के पास सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि एक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले की छानबीन की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बस्ती निवासी वैभव श्रीवास्तव कार से अपने दोस्त अजय उर्फ पिंकू और दो अन्य महिलाओं के साथ जा रहे थे। वह समता मूलक चौराहे से 1090 चौराहे की ओर निकले ही थे कि अंबेडकर पार्क की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई और चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। चारों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों महिलाओं को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक एक शव की शिनाख्त मूलरूप से पश्चिम बंगाल के नाथ परगना 24 अर्जुनपुर निवासी कृपा शंकर की पत्नी गुडिय़ा के रूप में हुई है। वह किसी इवेंट के सिलसिले में लखनऊ आईं थीं। घायलों का कहना है कि दोनों महिलाओं ने उनसे लिफ्ट मांगी थी।

पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं के मोबाइल फोन में लॉक लगा है, जिससे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस दूसरे शव की पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपित चालक की तलाश की जा रही है। शव की पहचान होने और घरवालों के आने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी।

chat bot
आपका साथी