सड़क हादसों में बालक समेत दो की मौत, एक घायल

गोंडा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गत मंगलवार की रात हुए सड़क हादसों बालक समेत दो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 09:36 PM (IST)
सड़क हादसों में बालक समेत दो की मौत, एक घायल
सड़क हादसों में बालक समेत दो की मौत, एक घायल

गोंडा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गत मंगलवार की रात हुए सड़क हादसों बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि घायल एक अन्य युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित परिवारीजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली के रानीबाजार निवासी महेश गुप्ता का चार वर्षीय पुत्र मयंक घर के पास एक मिनी ट्रक की चपेट में आने से गत शाम घायल हो गया था। उसको इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित लोगों की भीड़ सुबह चौकी पर जुट गयी। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगी। बड़गांव पुलिस चौकी प्रभारी रतन पांडेय ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

तरबगंज संवादसूत्र के अनुसार गत उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के लिलोईकला गांव निवासी मनीष (22) पुत्र विनोद कुमार पांडेय गांव के ही बबुआ पांडेय के साथ गत रात बाइक से फैजाबाद जाने के लिए निकले थे। रास्ते में तरबगंज थाना क्षेत्र के तरबगंज मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने सड़क की पटरी पर खड़ी मिक्सर मशीन में पीछे से भिड़ गए। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां घायल मनीष की मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार दुबे ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी