30 और कोरोना पॉजिटिव मिले

कोविड कंट्रोल रूम से पॉजिटिव मिले लोगों से संपर्क करने को कहा गया है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:20 PM (IST)
30 और कोरोना पॉजिटिव मिले
30 और कोरोना पॉजिटिव मिले

गोंडा: शुक्रवार को जिले में कोरोना के 30 और पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य टीमों को इनसे संपर्क करके जानकारी जुटाने को कहा गया है। सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि शुक्रवार को सीएचसी पर शिविर लगाकर जांच की गई। जांच में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संबंधित के बारे में जानकारी की जा रही है। कोविड कंट्रोल रूम से पॉजिटिव मिले लोगों से संपर्क करने को कहा गया है। शहर के शॉपिग मॉल में नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम ने जांच की। इसमें एक पॉजिटिव मिले हैं। इसके अतिरिक्त पांच मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है।अपर निदेशक डॉ. आनंद ओझा ने वजीरगंज सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। यहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

मरीज को लिखी बाहर की दवा

भंभुआ: बबुरास निवासी सुरजन सिंह ने डीएम को पत्र भेजा है। कहा है कि वह अपनी बेटी को इलाज के लिए सीएचसी ले गया। जहां पर चिकित्सक ने बाहर से इंजेक्शन मंगवाया। बाद में 268 रुपये जमा करने को कहा गया। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा ने आरोपों को निराधार बताया है।

chat bot
आपका साथी