बैंक मैनेजर व पुलिसकर्मी समेत 34 पॉजिटिव

श्रीदत्तगंज में नौ व शिवपुरा में छह संक्रमित 13 लोग हुए स्वस्थ 263 केस एक्टिव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:09 AM (IST)
बैंक मैनेजर व पुलिसकर्मी समेत 34 पॉजिटिव
बैंक मैनेजर व पुलिसकर्मी समेत 34 पॉजिटिव

बलरामपुर : कोरोना का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार की रात आई जांच रिपोर्ट में 25 व गुरुवार को नौ संक्रमित मिले हैं। संक्रमित मिले लोगों को भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर व तीन कर्मचारियों समेत व एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। सभी संक्रमितों को कोविड केयर हॉस्पिटल घूघुलपुर में शिफ्ट किया गया है। उधर एल-1 हॉस्पिटल जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती 13 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिन्हें घर भेज दिया गया है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 263 पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि अब तक 552 पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से दस की मृत्यु हो चुकी है। 279 स्वस्थ हो गए हैं।

गुरुवार को खलवा मुहल्ले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार पॉजिटिव मिले। भगवतीगंज में एसबीआइ के शाखा प्रबंधक, तीन कर्मचारी व पुलिस लाइन में एक कर्मी समेत नौ पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित अन्य लोगों में तुलसीपुर क्षेत्र के जंगलीपुर, तुरंतपुर में एक-एक व विशुनीपुर के लोग भी शामिल हैं। बुधवार की रात आई जांच रिपोर्ट में सर्वाधिक छह संक्रमित श्रीदत्तगंज क्षेत्र के हैं। यहां महदेइया में चार, महुआ इब्राहिम में एक व श्रीदत्तगंज बाजार में एक संक्रमित मिला है। सीएचसी शिवपुरा क्षेत्र में पांच, उतरौला में दो, पुरैनिया तालाब व चीनी मिल कॉलोनी में भी संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी