पंचायतीराज विभाग में काम अब छुट्टी में भी होगा

ह्लद्धद्गह्मद्ग 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग 2श्रह्मद्म द्ग1द्गठ्ठ स्त्रह्वह्मद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग द्धश्रद्यद्बस्त्रड्ड4 ह्लद्धद्गह्मद्ग 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग 2श्रह्मद्म द्ग1द्गठ्ठ स्त्रह्वह्मद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग द्धश्रद्यद्बस्त्रड्ड4 ह्लद्धद्गह्मद्ग 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग 2श्रह्मद्म द्ग1द्गठ्ठ स्त्रह्वह्मद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग द्धश्रद्यद्बस्त्रड्ड4 ह्लद्धद्गह्मद्ग 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग 2श्रह्मद्म द्ग1द्गठ्ठ स्त्रह्वह्मद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग द्धश्रद्यद्बस्त्रड्ड4 ह्लद्धद्गह्मद्ग 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग 2श्रह्मद्म द्ग1द्गठ्ठ स्त्रह्वह्मद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग द्धश्रद्यद्बस्त्रड्ड4 ह्लद्धद्गह्मद्ग 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग 2श्रह्मद्म द्ग1द्गठ्ठ स्त्रह्वह्मद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग द्धश्रद्यद्बस्त्रड्ड4 ह्लद्धद्गह्मद्ग 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग 2श्रह्मद्म द्ग1द्गठ्ठ स्त्रह्वह्मद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग द्धश्रद्यद्बस्त्रड्ड4 ह्लद्धद्गह्मद्ग 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग 2श्रह्मद्म द्ग1द्गठ्ठ स्त्रह्वह्मद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग द्धश्रद्यद्बस्त्रड्ड4 ह्लद्धद्गह्मद्ग 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग 2श्रह्मद्म द्ग1द्गठ्ठ स्त्रह्वह्मद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग द्धश्रद्यद्बस्त्रड्ड4

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 09:16 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 09:16 PM (IST)
पंचायतीराज विभाग में काम अब छुट्टी में भी होगा
पंचायतीराज विभाग में काम अब छुट्टी में भी होगा

गोंडा : विभागीय कार्यक्रमों की खराब प्रगति को लेकर पंचायतीराज विभाग में सरकारी छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। अधिकारी व कर्मचारी इन दिनों में कार्यदिवस की तरह जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। डीपीआरओ को मुख्यालय पर उपस्थित रहने के साथ ही प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं।

गांवों में लेनदेन की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए पंचायतीराज विभाग पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) लागू कर रहा है। इसके तहत डिजिटल सिग्नेचर (डोंगल) के जरिए प्रधान व सचिव भुगतान करेंगे। अभी सभी ग्राम पंचायतों में ये व्यवस्था तकनीकी खामियों के कारण लागू नहीं हो सकी है। निदेशक पंचायतीराज विभाग डॉ. ब्रह्मदेव तिवारी के मुताबिक कई जिलों में विभागीय अधिकारी पीएफएमएस व प्रिया साफ्ट की एकीकृत व्यवस्था में आ रही तकनीकी खामियों को दूर करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इस वजह से समस्या के समाधान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रमुख सचिव पंचायतीराज विभाग के निर्देश पर पीएफएमएस व्यवस्था पूरी तरह से लागू होने तक विभाग के अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे। कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के जिला मुख्यालय नहीं छोडेंगे। डीपीआरओ घनश्याम सागर का कहना है कि शासन का पत्र मिला है, आदेश का अनुपालन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी