ये कैसी तैयारी, हर तरफ लाचारी

गोंडा : क्षेत्र का बनगवां केंद्र अव्यवस्था का शिकार है। यहां अभी तक न तो क्रय केंद्र की स्थाप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:22 PM (IST)
ये कैसी तैयारी, हर तरफ लाचारी
ये कैसी तैयारी, हर तरफ लाचारी

गोंडा : क्षेत्र का बनगवां केंद्र अव्यवस्था का शिकार है। यहां अभी तक न तो क्रय केंद्र की स्थापना हो पाई है और न ही अन्य व्यवस्थाएं। गन्ना लेकर आए किसान अपनी गन्ना लदीं ट्रॉलियां छोड़ कर चले गए। तौल लिपिक अखिलेश बहादुर ¨सह ने बताया की अभी ठीक से क्रय केंद्र लग नहीं पाया है, इस नाते तौल शुरू नहीं हो पाई है। गौराचौकी मे पिपरा अदाई के नाम से लगा क्रय केंद्र भी बदहाली का शिकार है। गौरवाबुजुर्ग के किसान अजय कुमार जायसवाल, बुक्कनपुर निवासी अर¨वद वर्मा का कहना है कि क्रय केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं लेकिन मशीन नहीं लगाई गयी है। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड गौरा चौकी के सचिव आनंद स्वरूप शुक्ला ने बताया की अगर तौल केंद्र पर अव्यवस्था मिली तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

कुंदुरुखी के बढ़े क्रय केंद्र, मैजापुर को नुकसान

-गन्ना खरीद को लेकर चीनी मिलों को सुरक्षण आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिला गन्ना अधिकारी के मुताबिक जिले में 141 गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। नए आदेश के तहत कुंदुरुखी चीनी मिल को तीन नए क्रय केंद्र मिले हैं। ये चीनी मिल 69 क्रय केंद्र की स्थापना करेगी। कुंदुरुखी को मसौधा व मैजापुर चीनी मिल के केंद्र अतिरिक्त रूप से दिए गए हैं जबकि मनकापुर के 54 केंद्र खुलेंगे। वहीं, मैजापुर चीनी के 19 के स्थान पर 18 क्रय केंद्र खुलेंगे। बभनान चीनी मिल क्रय केंद्र का संरक्षण आदेश बस्ती जिले से जारी होगा।

chat bot
आपका साथी