5031 छात्रों ने छोड़ी यूपी व मदरसा बोर्ड की परीक्षा

गोंडा : यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर सरकारी सिस्टम सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहा है। जिले में अभी तक ए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 09:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 09:30 AM (IST)
5031 छात्रों ने छोड़ी यूपी व मदरसा बोर्ड की परीक्षा
5031 छात्रों ने छोड़ी यूपी व मदरसा बोर्ड की परीक्षा

गोंडा : यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर सरकारी सिस्टम सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहा है। जिले में अभी तक एक भी नकलची पकड़ा नहीं जा सका है। मदरसा बोर्ड में 10 संदिग्धों को बाहर करने के बाद कार्रवाई की रफ्तार सुस्त है। शुक्रवार को यूपी बोर्ड व मदरसा बोर्ड की परीक्षा में 5031 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।

पहली पाली में हाईस्कूल के गणित व प्रारंभिक गणित विषय की परीक्षा जिले 136 केंद्रों पर कराई गई। परीक्षा से पूर्व केंद्रों पर नकल को लेकर छात्रों की तलाशी ली गई। कमरे में सीसी कैमरे के साथ ही सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया। गणित की परीक्षा में 30611 के सापेक्ष 26027 छात्र उपस्थित रहे जबकि 4621 अनुपस्थित मिले। प्रारंभिक गणित में 221 के सापेक्ष 21 छात्र अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के गणित विषय की परीक्षा हुई। यहां 302 में से 15 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। सख्ती के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षा में 4621 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार के मुताबिक जिले के नौ केंद्रों पर मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित हुईं। पहली पाली में मुंशी मौलवी व दूसरी पाली में आलिम, कामिल व फाजिल विषय की परीक्षा हुई। दोनों पालियों में 2070 के सापेक्ष 1660 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 410 छात्र अनुपस्थित पाए गए।

chat bot
आपका साथी