बेकरी कारखाने में हुई छापेमारी, मुक्त कराए गए 17 बालश्रमिक

श्रम विभाग व चाइल्ड लाइन की टीम ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:33 PM (IST)
बेकरी कारखाने में हुई छापेमारी, मुक्त कराए गए 17 बालश्रमिक
बेकरी कारखाने में हुई छापेमारी, मुक्त कराए गए 17 बालश्रमिक

गोंडा : शहर में बेकरी कारखाने में छापेमारी करके 17 बाल श्रमिक मुक्त कराए गए। बच्चों का कोरोना व अन्य चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। शुक्रवार को श्रम विभाग, एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिग यूनिट व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत जानकीनगर स्थित बेकरी के कारखाने में छापा मारा। यहां 15 बच्चे काम करते हुए मिले। वहीं, गुरुनानक चौक स्थित एक होटल में दो बच्चों से मजदूरी कराई जा रही थी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित ने बताया कि सभी 17 बच्चों को श्रम से मुक्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि बाल श्रम से मुक्त कराए गए सभी किशोरों का चिकित्सकीय व कोरोना टेस्ट कराकर घर भेज दिया गया है। संबंधित कारखाना व होटल मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। टीम में टेक्निकल रिसोर्स पर्सन (नया सवेरा) चंद्रेश यादव, सहाब अहमद, एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिग यूनिट के उप निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अवधेश पांडेय, आशीष मिश्रा, महिला कल्याण अधिकारी फरहाना फातिमा, जितेंद्र मिश्रा शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी