दो दिन में गठित करें निगरानी समिति, जॉबकार्डधारकों को दें रोजगार

- प्रशिक्षु एसडीएम एवं बीडीओ ने की बैठक सचिवों व तकनीकी सहायकों को दिए निर्देश संवादसूत्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:33 PM (IST)
दो दिन में गठित करें निगरानी समिति, जॉबकार्डधारकों को दें रोजगार
दो दिन में गठित करें निगरानी समिति, जॉबकार्डधारकों को दें रोजगार

- प्रशिक्षु एसडीएम एवं बीडीओ ने की बैठक, सचिवों व तकनीकी सहायकों को दिए निर्देश

संवादसूत्र, धानेपुर (गोंडा) : दो दिन के अंदर ग्राम पंचायतों में कोविड निगरानी समिति का गठन करें। मनरेगा में जाबकार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध कराने, पंचायत सचिवालय व सामुदायिक शौचालय को पूर्ण कराकर जियो टैगिग कराएं। यह बात बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर सचिवों व तकनीकी सहायकों की बैठक में प्रशिक्षु एसडीएम एवं बीडीओ आकाश सिंह ने कही।

मंगलवार को जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने आधा दर्जन ब्लाकों में एसडीएम को बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया। इसी क्रम में मुजेहना ब्लॉक का प्रभार प्रशिक्षु एसडीएम आकाश सिंह को दिया गया। बुधवार को प्रशिक्षु एसडीएम आकाश सिंह ने सचिवों, तकनीकी सहायकों व ब्लॉक कर्मचारियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने मातहतों के पेंच कसे। बैठक में कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया जाए। ग्राम पंचायत में दो दिन के अंदर कोविड निगरानी समिति का गठन कर सूची ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएं। निर्माणाधीन सचिवालय व सामुदायिक शौचालय की सूची का अवलोकन करते हुए कहा कि 24 में सिर्फ चार सचिवालय पूर्ण हैं। उन्होंने सचिवालयों व सामुदायिक शौचालय का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि 62 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 20 ग्राम पंचायतों में मस्टरोल जारी है। उन्होंने मनरेगा में जाबकार्ड धारकों को कार्य उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित सचिव व तकनीकी सहायकों से दूरभाष पर जानकारी ली। एडीओ पंचायत दिलीप कुमार उपाध्याय, रणजीत सिंह, नंद श्याम, एडीओ आइएसबी रहमतुल्लाह, अमरजीत, राममूर्ति वर्मा, खेमराज वर्मा, हरीश शुक्ला, विनय कुमार भारती, सुनील सोनकर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी