मैराथन कल, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आज

गोंडा : दैनिक जागरण व परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटना में मृत लोगों (मृतकों) की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:05 PM (IST)
मैराथन कल, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आज
मैराथन कल, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आज

गोंडा : दैनिक जागरण व परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटना में मृत लोगों (मृतकों) की याद में रविवार को मैराथन दौड़ कराई जाएगी। वहीं शाम को शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर मोमबत्ती जलाई जाएगी। इसके बाद जिले के 400 मृतकों के साथ ही प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मारे गए 16614 मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में गत वर्ष सड़क हादसे में 20 हजार 124 लोगों की मौत हो गयी थी। इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक ही 16 हजार 614 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें जिले के लोग भी सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं। इनकी स्मृति में दैनिक जागरण व परिवहन विभाग द्वारा सुबह स्कूली छात्रों, आम लोगों व मृतकों के परिजनों को साथ लेकर मैराथन दौड़ कराई जाएगी। इसके माध्यम से लोगों को सड़क पर सुरक्षित सफर करने की सीख दी जाएगी। उन्हें सड़क पर चलते हुए हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने को प्रेरित किया जाएगा। शाम को शहर के प्रमुख चौराहों पर आयोजित कार्यक्रम में मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूलों में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शुक्रवार को देवीपाटन मंडल के संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम, पीटीओ व कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिसमें कार्यक्रम को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी