नवसृजित ग्राम पंचायतों में बनवाए जाएंगे माडल सामुदायिक शौचालय

गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सार्वजनिक स्थल पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:13 PM (IST)
नवसृजित ग्राम पंचायतों में बनवाए जाएंगे माडल सामुदायिक शौचालय
नवसृजित ग्राम पंचायतों में बनवाए जाएंगे माडल सामुदायिक शौचालय

गोंडा: पहली बार अस्तित्व में आई ग्राम पंचायतों में पब्लिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कवायद शुरू हो गई है। गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सार्वजनिक स्थल पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। ग्राम पंचायतें केंद्रीय व राज्य वित्त आयोग की धनराशि निर्माण कराएंगी। जिले की 159 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए माडल स्टीमेट को स्वीकृति दी गई है। इनसेट

नंबर गेम

- 16 जिले में विकासखंड

- 1214 जिले में ग्राम पंचायत

- 160 नवसृजित ग्राम पंचायत

- 159 ग्राम पंचायतों में बनने हैं सामुदायिक शौचालय

- 5.88 करोड़ रुपये होंगे शौचालय निर्माण पर होंगे खर्च

- 04 यूनिट का बनेगा सामुदायिक शौचालय

- 3.70 लाख रुपये एक शौचालय की लागत मेहमानों को भी मिलेगी सुविधा

गांवों में होने वाले मांगलिक व अन्य कार्यक्रमों में गैर जनपद व गांव से भी मेहमान आते हैं। मेहमानों की संख्या अधिक होने से दिक्कतें होती हैं। सामुदायिक शौचालय का निर्माण होने से मेहमानों को भी सुविधा मिलेगी। इन गांवों में करीब डेढ़ लाख आबादी रहती है।

समूह करेंगे शौचालय की देखरेख

सामुदायिक शौचालय की देखरेख राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई है। समूह से जुड़ी महिलाओं को न सिर्फ गांव में ही रोजगार मिलेगा बल्कि, शौचालय में साफ-सफाई रहेगी। समूह को ग्राम पंचायत हर माह नौ हजार रुपये का भुगतान करेगी।

वर्जन::

नवसृजित ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने के लिए माडल स्टीमेट तैयार किया गया है। ब्लाक के माध्यम से ग्राम पंचायतों को स्टीमेट भेजे गए हैं। जल्द ही शौचालय निर्माण का शिलान्यास कराया जाएगा।

- शशांक त्रिपाठी, सीडीओ गोंडा

chat bot
आपका साथी