तीन वर्षों में बोर्ड परीक्षा के भुगतान की रिपोर्ट तलब

गोंडा माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बकाया भुगतान को लेकर कवायद शुरू कर दिया है। प्रधानाचार्यों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 09:49 PM (IST)
तीन वर्षों में बोर्ड परीक्षा के भुगतान की रिपोर्ट तलब
तीन वर्षों में बोर्ड परीक्षा के भुगतान की रिपोर्ट तलब

गोंडा : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बकाया भुगतान को लेकर कवायद शुरू कर दिया है। प्रधानाचार्यों से तीन वर्षों की बोर्ड परीक्षा से संबंधित रिपोर्ट तलब की गई है। वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा से पहले भुगतान करने की योजना है।

यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2018, 2019 व 2020 में परीक्षा केंद्र, संकलन केंद्र, मूल्यांकन केंद्र पर खर्च धन के बारे में जानकारी मांगी गई है। प्रयोगात्मक परीक्षकों के देयकों का भी भुगतान होना है। इसके अलावा वर्ष 2020 के परीक्षकों को यात्रा भत्ता देना है। इसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों, उपनियंत्रक व प्रधानाचार्यों से जानकारी मांगी गई है। पूर्व में यह सूचना मांगी गई थी लेकिन, विवरण न देने से भुगतान की प्रक्रिया अधर में ही लटकी हुई है। अब इसको लेकर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद गोरखपुर ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजा है। इसमें अनावश्यक देरी न करने का निर्देश दिया है। डीआइओएस अनूप कुमार ने बताया सूचना एकत्र की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले गए डीआइओएस

- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें शिक्षकों ने डीआइओएस अनूप कुमार को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। मंडलीय उप शिक्षा निदेशक के पद पर प्रमोशन होने पर बधाई दी। प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, संरक्षक बृजेश द्विवेदी, मेजर राजेश द्विवेदी, सहदेव सिंह, प्रधानाचार्य गीता त्रिपाठी व अरुण तिवारी ने विचार व्यक्त किया। कहा कि वह माध्यमिक शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले गए। वहीं, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह व मंत्री राधामोहन पांडेय ने कहा कि उनका कार्य सराहनीय रहा। राम नगीना यादव, सुनीता रानी, शोभा यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी