गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया

गोंडा: गणपति बप्पा मोरया. की गूंज हर ओर दिख रही है। हर कोई गणपति की आराधना में मशगूल है। कहीं पर ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:13 PM (IST)
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया

गोंडा: गणपति बप्पा मोरया. की गूंज हर ओर दिख रही है। हर कोई गणपति की आराधना में मशगूल है। कहीं पर जागरण का आयोजन किया जा रहा है तो कहीं पर पूजन अर्चन। श्रद्धालु भक्ति भाव से सराबोर रहा।

शहर के रानी बाजार में श्री सिद्धि विनायक पूजा समिति के तत्वावधान में पूजन अर्चन में महाआरती थाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रियांशी साहू, समृद्धि गुप्ता व साक्षी कसौंधन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़गांव चौकी प्रभारी रतन कांत पांडेय, कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, सोनू पटवा, विशाल अग्रवाल, श्यामू पटवा सहित अन्य मौजूद थे। ददुआ बाजार सोनार गली में गजानंद सेवा समिति ने जागरण का कार्यक्रम किया। जिसमें भजन गायक पंकज निगम ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इलाहाबाद से आई जूली ¨सह के भजन पर हर कोई थिरकने लगा। बीच-बीच में भगवान गणेश, शंकर, शिव तांडव, राधा कृष्ण की झांकी निकाली गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजू मोदनवाल, मनोज सोनी, संजू सोनी, महादेव कसौंधन, ¨चटू अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे। कर्नलगंज संवादसूत्र के अनुसार गुडाही बाजार स्थित रामलीला भवन से गणेश जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो नगर के चौक घंटाघर, गाड़ी बाजार, सर्वा माईथान, सुक्खा पुरवा चौराहा व नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए संतोषी माता मंदिर पहुंची। वहां विधिवत पूजन अर्चन किया गया। उसके बाद यात्रा कटरा घाट स्थित सरयू तट पहुंची, जहां पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शिवकुमार पुरुवार, रामजीलाल मोदनवाल, कन्हैयालाल वर्मा, अरुण कुमार वैश्य, नीरज जायसवाल एवं चन्द्रशेखर गोस्वामी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी