या हुसैन की सदाओं के बीच निकला सातवीं मुहर्रम का जुलूस

गोंडा : मंगलवार को मुहर्रम की सातवीं के अवसर पर पूरे जिले में हजरत इमाम हुसैन की याद म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:13 PM (IST)
या हुसैन की सदाओं के बीच निकला सातवीं मुहर्रम का जुलूस
या हुसैन की सदाओं के बीच निकला सातवीं मुहर्रम का जुलूस

गोंडा : मंगलवार को मुहर्रम की सातवीं के अवसर पर पूरे जिले में हजरत इमाम हुसैन की याद में अलम का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। ढोल पीटते हुए युवा या हुसैन-या हुसैन के नारे लगाते हुए मातम मना रहे थे। सातवीं मुहर्रम के जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

सुबह की नमाज के बाद घोसियाना के इमामबाड़े में बाबा के चौक पर जुल्फिकार रखकर फातिहा पढ़ी गई। कुरआनख्वानी के बाद जुलूस निकाला गया। जो बरियापुरवार घूमते हुए जयनरायन चौराहा बड़गांव पहुंचा। वहां से सीधे ओवरब्रिज से नीचे उतरकर रेलवे मस्जिद के पीछे से होकर साहबगंज रेलवे कालोनी की ओर पहुंचा। जहां इमरती विसेन, खैराबाग, सेमरा, सतईपुरवा के जुलूस को साथ लेकर नूरामल मंदिर होते हुए अकेलवा के जुलूस को साथ लेकर कर्बला तक पहुंचा। वहीं शहर का जुलूस मोहल्ला नौशहरा के बाबा के चौक से जुल्फिकार उठकर इकबाल के घर से जोड़ी लेकर वापस नौशहरा हकीम मस्जिद के पास, इमामबाड़ा, छावनी मस्जिद, अहिरान मोहल्ला से चुंगीनाका, आइटीआइ चौराहा रगड़गंज रोड से मनकापुर बस अड्डा पहुंचा। देर शाम दोनों जुलूसों का कर्बला में मिलान के बाद जुलूस समाप्त हुआ। वहीं सिविल लाइन, पोर्टरगंज, घोसियाना, पुलिस लाइन का जुलूस भ्रमण करते हुए बाबा सदरुद्दीन शाह के चौराहे पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस मौके पर हाजी शेर मोहम्मद, मो. युनूस राईनी, राजू मुखिया, मो. सईद मिस्त्री, मेंहदीरजा, लल्लन, शेबू, शेरू, जमाल, अपराध निरोधक समिति के प्रभारी मंडल सचिव साबिर खान स्वयंसेवकों के साथ मौजूद रहे। एएसपी हृदेश कुमार, सीओ सिटी ब्रह्म ¨सह पुलिस कर्मियों के साथ भ्रमणशील रहे। खरगूपुर संवादसूत्र के अनुसार नगर के पुरानी बाजार से निकाला गया जुलूस गांधी चौराहा, चौक बाजार, बस स्टॉप होते हुए विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। जुलूस में या हुसैन की सदाएं गूंज रही थीं। हलधरमऊ संवादसूत्र के अनुसार बालपुर बाजार, मैजापुर, चौरी चौराहा, मोहम्मदपुर, कौडहा जगदीशपुर, हलधरमऊ गांवों में सातवीं का जूलूस शांतिपूर्वक निकला। इस मौके पर सुल्तान अली, इमरान खां, मसूद खां प्रधान, सलाम, मो. वसीम, सईद नेता सहित अन्य मौजूद रहे। बभनजोत संवादसूत्र के अनुसार कस्बाखास, महुवा पाकर, रेडवलिया सहित तमाम जगहों पर जुलूस निकाला गया।

chat bot
आपका साथी