खतौनी कम फिर भी किसानों को दिला दिया अधिक मुआवजा

गोंडा नायब तहसीलदार की प्रारंभिक जांच में हुई पुष्टि गांव हटाए गए लेखपाल।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:14 PM (IST)
खतौनी कम फिर भी किसानों को दिला दिया अधिक मुआवजा
खतौनी कम फिर भी किसानों को दिला दिया अधिक मुआवजा

संसू, तरबगंज (गोंडा) : फसल नुकसान के मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की प्रारंभिक जांच पूरी हो गई है। लेखपाल ने कम खेत होने के बावजूद किसानों को अनुचित लाभ लेकर अधिक लाभ दिला दिया। लेखपाल को गांव से हटाकर भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की अंतिम जांच तहसीलदार को सौंपी गई है।

मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम दत्तनगर का है। गोकुला क्षेत्र में तैनात लेखपाल राहुल अग्रहरि के पास विश्नोहरपुर, दत्तनगर व ब्योंदामाझा का चार्ज था। बाढ़ के दौरान हुए फसल नुकसान के सर्वे की जिम्मेदारी लेखपाल को सौंपी गई थी। दत्तनगर के किसानों ने लेखपाल पर अनुचित लाभ न मिलने पर सर्वे में मनमानी के साथ ही अपात्रों को मुआवजा दिलाने की शिकायत दर्ज कराई थी। विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने एसडीएम व डीएम को पत्र भेजकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की अपेक्षा की थी। इसके बाद मामले की जांच नायब तहसीलदार से कराई गई। नायब तहसीलदार भीमचंद की जांच में प्रारंभिक रूप से आरोप सही पाए गए। यहां कम खेत वालों को अधिक मुआवजा दिलाने की पुष्टि हुई है। एसडीएम तरबगंज कुलदीप सिंह ने लेखपाल राहुल अग्रहरि को गांव से हटाकर भूलेख कार्यालय में संबद्ध कर दिया है। इन गांवों में लेखपाल की जिम्मेदारी वैकल्पिक रूप से नजदीकी गांव के लेखपाल को सौंपी गई है। एसडीएम ने बताया कि संबंधित लेखपाल को आरोप पत्र जारी करने के साथ ही मामले की अंतिम जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ ही सरकारी धन की वसूली कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी