जुआरियों पर टिकीं पुलिस की निगाहें

गोंडा: दीपावली के दौरान जुआ खेलने वालों की सक्रियता बढ़ जाती है। महाराजगंज, सिविल लाइंस, आवास विकास

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:55 PM (IST)
जुआरियों पर टिकीं पुलिस की निगाहें
जुआरियों पर टिकीं पुलिस की निगाहें

गोंडा: दीपावली के दौरान जुआ खेलने वालों की सक्रियता बढ़ जाती है। महाराजगंज, सिविल लाइंस, आवास विकास कॉलोनी, जानकी नगर व मालवीयनगर में कई स्थानों पर जुआ खेलने वालों का जमावड़ा दोपहर से ही शुरू हो जाता है, जो देर रात तक चलता है। सूत्रों की मानें तो एक स्थान पर ही जुआ खेलने वालों के लाखों रुपये जीत हार का वारा-न्यारा होता है। जुआ खेलने वालों में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोग तो उधार रुपये लेकर दांव लगाते हैं। जीत की आस में कभी कभी तो ब्याज पर भी रुपये उधार लेकर खेलते हैं और हारने के बाद उनके घर की आर्थिक स्थित खराब हो जाती है। पुलिस अधीक्षक लल्लन ¨सह ने बताया इस बार जुआ खेलने पर रोक लगाने के लिए थाने की पुलिस के अलावा भी टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें सादी वर्दी में ऐसे स्थानों का पता लगाएगीं जहां जुआ खेला जाता होगा। इनकी सूचना पर पुलिस टीमें छापा मारकर कार्रवाई करेंगीं।

chat bot
आपका साथी