पीएम ने गरीबों के खाते में ट्रांसफर किए 38.27 करोड़

-जिले के 9162 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई धनराशि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:33 PM (IST)
पीएम ने गरीबों के खाते में ट्रांसफर किए 38.27 करोड़
पीएम ने गरीबों के खाते में ट्रांसफर किए 38.27 करोड़

-जिले के 9162 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई धनराशि

-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तह मिला लाभ

संसू, गोंडा : 20 जनवरी 2021। झुग्गी-झोपड़ी में जिदगी गुजार रहे गरीबों के लिए ये दिन खुशियां लेकर आया। आवास निर्माण के लिए धनराशि खाते में क्या ट्रांसफर हुई गरीबों की उम्मीदों को उड़ान मिल गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले के 9162 लाभार्थियों के खाते में 38.27 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।

केंद्र सरकार बेघर गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का संचालन कर रहा है। इसके तहत चयनित गरीबों को आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये की आर्थिक मदद तीन किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त के रूप में दस हजार, दूसरी किस्त 70 हजार व तीसरी किस्त दस हजार रुपये देने की व्यवस्था है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वेबिनार के जरिए देवीपाटन मंडल के बहराइच समेत पांच जिलों के लाभार्थियों से संवाद करके योजना के बारे में जानकारी। उन्होंने गरीबों का हौसला बढ़ाते हुए आवास का निर्माण कराने के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इसके बाद बटन दबाकर लाभार्थियों के खाते में आवास निर्माण के लिए धनराशि ट्रांसफर की। एनआइसी सभागार में प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। डीएम मार्कण्डेय शाही, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सेवाराम चौधरी, अखिलेश श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, प्रकाश मौजूद रहे। इनसेट

पीएम आवास योजना पर एक नजर

1054-जिले में कुल ग्राम पंचायतें

985-ग्राम पंचायतों का डाटा उपलब्ध

15738-आवास आवंटन का लक्ष्य

17630-लाभार्थियों का पंजीकरण

15086-लाभार्थियों का आवास आवंटन

13503-लाभार्थियों का खाता सत्यापित

9162-लाभार्थियों के खाते में भेजी गई धनराशि

8620-गरीबों को मिली पहली किस्त

542-गरीबों को मिली दूसरी किस्त

chat bot
आपका साथी