परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डा. आंबेडकर को किया नमन

परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डा. आंबेडकर को किया नमन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:07 PM (IST)
परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डा. आंबेडकर को किया नमन
परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डा. आंबेडकर को किया नमन

जागरण टीम, बलरामपुर :

संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शिक्षण संस्थानों में बाबा साहब की जीवनी पर आधारित संगोष्ठी व प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। राजनीतिक दलों ने डा. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से डा. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता व संगोष्ठी का आयोजन शारदा पब्लिक स्कूल में किया गया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डा. नितिन कुमार शर्मा ने कहाकि भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब के जीवन दर्शन के अनुरूप समतामूलक समाज की स्थापना करने के लिए प्रत्येक महाविद्यालयों व विद्यालयों में चौपाल पर चर्चाएं हो रही हैं। बाबा साहब ने देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को सु²ढ़ करने के लिए संविधान का निर्माण कर महती भूमिका निभाई है। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम रुद्राक्ष शुक्ल, द्वितीय रोशनी चौधरी व तृतीय स्थान रिशु पासवान ने प्राप्त किया। एबीवीपी प्रांत सहमंत्री अभिषेक सिंह, विभाग संयोजक जयशंकर मिश्र, जिला संयोजक कुशाग्र सिंह, सह संयोजक गौरव दिवेदी, अंकित तिवारी मौजूद रहे। पायनियर पब्लिक स्कूल प्रबंध निदेशक डा. एमपी तिवारी नें बाबा साहब के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित किया। कहाकि डा. आंबेडकर एक अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ व समाज सुधारक थे। उन्हें भारतीय संविधान का जनक भी कहा जाता है। बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। इनका निधन छह दिसंबर 1956 को हुआ था। इसलिए आज के दिन को डा. आंबेडकर निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। सादुल्लाहनगर के घासीपोखरा के बुद्धि मंदिर में मुख्य अतिथि सियाराम सरोज व विशिष्ट अतिथि राजेश भारती ने डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रामतीरथ कनौजिया, योगेंद्र, सुरेंद्र, हंसराज, कल्लू, दिनेश मौजूद रहे।

-------------

सपाइयों ने किया याद : सपाइयों ने पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके कार्यों को याद किया। जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा, ओंकार नाथ पटेल, पूर्व विधायक अनवर महमूद, अब्दुल मशहूद खां, आरके गुप्त, राम कुमार शास्त्री, संजय यादव, रिकू यादव मौजूद।

chat bot
आपका साथी