मतदाता सूची में गड़बड़ियों की भरमार

कर्नलगंज के धमरैया निवासी कृष्णदेव मिश्र ने मतदाता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:02 PM (IST)
मतदाता सूची में गड़बड़ियों की भरमार
मतदाता सूची में गड़बड़ियों की भरमार

गोंडा : कर्नलगंज के धमरैया निवासी कृष्णदेव मिश्र ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि गांव की मतदाता सूची में ऐसे लोगों का नाम दर्ज कर दिया है जिनके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। जबकि, गांव के लोगों का नाम सूची में शामिल नहीं किया गया। मनकापुर के राकेश कुमार भी मतदाता सूची में खामियों को लेकर गुहार लगा रहे हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन पर आने वाली आपत्तियों की ये बानगी भर है। बीते तीन दिन में ही जिले के चारों तहसीलों में 600 से अधिक दावा/आपत्ति दर्ज कराई गई है। सूची से किसी के पत्नी का नाम गायब है तो किसी के बेटे का। मतदाता सूची में नाम शामिल व हटाने के लिए तहसीलों की परिक्रमा शुरू हो गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय नारायण का कहना है कि मतदाता सूची पर दावा, आपत्ति दो मार्च तक दाखिल की जा सकती है। इसके बाद जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। आंकड़ों पर एक नजर

तहसील-04

ब्लॉक-16

न्याय पंचायत-166

ग्राम पंचायत-1214

मतदान केंद्र-1560

मतदेय स्थल-4381

मतदाता-2653357 क्या है कार्यक्रम

दो मार्च तक दावा/आपत्ति प्राप्त करना, तीन से आठ मार्च तक दावा आपत्ति का निस्तारण, 9 से 14 मार्च तक दावा/आपत्तियों का निस्तारण के बाद पूरक सूची तैयार करके उन्हें मूल सूची में समाहित करना। 15 मार्च को निर्वाचक नामावली का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन होगा। फाइलों में कैद मंत्री का पत्र

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामीप्रसाद मौर्य ने रुपईडीह ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी नितिन यादव व शशिलेंद्र सिंह के तबादले को लेकर एक पत्र डीएम को भेजा था। संबंधित कर्मियों पर मतदाता सूची व वार्ड परिसीमन में गड़बड़ी के आरोप हैं। डीएम मार्कण्डेय शाही ने एक माह पूर्व कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी