आक्सीजन पाइप लाइन तैयार, प्लांट की स्थापना पर जोर

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रबंध में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:29 PM (IST)
आक्सीजन पाइप लाइन तैयार, प्लांट की स्थापना पर जोर
आक्सीजन पाइप लाइन तैयार, प्लांट की स्थापना पर जोर

गोंडा: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रबंध में लगा हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजीदेवर में तीस बेड का पीडियाट्रिक वार्ड तैयार किया जा रहा है। यहां पर बेड टू बेड आक्सीजन पहुंचाने के लिए पाइप लाइन तैयार कर ली गई है। आक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की जा रही है। अधिकारियों ने निरीक्षण कर इसकी जानकारी ली है।

जिला अस्पताल में प्राइवेट वार्ड के सामने आक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की जा रही है। इसके लिए निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वैसे अभी तक कोविड हास्पिटल के लिए अलग से प्लांट की स्थापना का काम नहीं शुरू हो सका है। शनिवार से इसका शुभारंभ किए जाने की बात कही जा रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य, प्रशासनिक व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण करके आक्सीजन जनरेशन प्लांट के निर्माण के बारे में जानकारी हासिल की। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रबंध में जुटा महकमा, अधिकारियों की टीम ने लिया जायजा। वीडियो कान्फ्रेंसिग से हुई समीक्षा

स्वास्थ्य अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए आक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना के बाबत जानकारी हासिल की। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अब तक किए गए प्रबंधों की समीक्षा की गई। इसकी तैयारी की जा रही है। बढ़ाई गई निगरानी

वर्तमान में कोरोना के 13 मरीज संक्रमित हैं। इन मरीजों के सेहत की निगरानी के लिए रैपिड रिस्पांस टीमों के साथ ही निगरानी टीमों को लगाया गया है। वैसे अब तक 12 हजार 280 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 12 हजार 8 स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी