महराजगंज में हुए हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

निकालने के लिए कुएं के अंदर गए पांच लोगों की मौत हो गई थी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:03 PM (IST)
महराजगंज में हुए हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
महराजगंज में हुए हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

गोंडा : महराजगंज में बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे पांच युवकों की मौत के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। एडीएम ने घटना से संबंधित जानकारी जन सामान्य से मांगी है। शहर के महाराजगंज मुहल्ले में स्थित कुएं में बीते आठ सितंबर को एक बछड़ा गिर गया था। उसे निकालने के लिए कुएं के अंदर गए, पांच लोगों की मौत हो गई थी। एएसपी महेंद्र कुमार ने मौत की वजह जहरीली गैस बताया था। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह डूबना बताया गया। डीएम डॉ. नितिन बंसल ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी एडीएम राकेश सिंह को सौंपी गई है। एडीएम ने बताया कि 8 सितंबर को कोतवाली नगर क्षेत्र महाराजगंज में स्थित कुएं में गिरे गोवंश को बचाने हेतु कुएं में उतरे पांच व्यक्तियों की हुई मृत्यु के मामले की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति को घटना के संबंध में कोई जानकारी है तो वह 30 अक्टूबर तक उनके कार्यालय में उपस्थित होकर जानकारी दे सकता है।

chat bot
आपका साथी