नगरपालिका की सीमा का होगा विस्तार, 12 ग्राम पंचायतें होंगी शामिल

तमवपननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 06:06 AM (IST)
नगरपालिका की सीमा का होगा विस्तार, 12 ग्राम पंचायतें होंगी शामिल
नगरपालिका की सीमा का होगा विस्तार, 12 ग्राम पंचायतें होंगी शामिल

गोंडा : नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार को लेकर कवायद तेज हो गई है। झंझरी व पंडरीकृपाल ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतें शहरी क्षेत्र में शामिल हो सकती हैं। नगर पालिका की अनापत्ति के बाद अब ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। जिससे सीमा विस्तार को लेकर प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। डीपीआरओ ने संबंधित ब्लॉक के बीडीओ से ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव मांगा है।

नगर पालिका क्षेत्र की आबादी करीब दो लाख है। शहरी सीमा से सटी हुई कई ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जिनका स्वरूप तो शहर जैसा है लेकिन, उनको दर्जा गांव का मिला हुआ है। इससे उन्हें शहरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। मंडल मुख्यालय की नगर पालिका के सीमा विस्तार के साथ ही राजकीय आय में वृद्धि को लेकर कवायद तेज हो गई है। सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने झंझरी व पंडरीकृपाल ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों को शहर में शामिल करने के लिए डीएम को पत्र दिया था। नगर पालिका परिषद ने भी इन गांवों को शहरी क्षेत्र में शामिल करने को लेकर एनओसी दे दी है। अब ग्राम पंचायतों की खुली बैठक कराकर प्रस्ताव मांगा गया है। इनसेट

किस ब्लॉक के कौन से गांव होंगे शामिल

ब्लॉक ग्राम पंचायत

झंझरी पथवलिया

झंझरी परेड सरकार

झंझरी छावनी सरकार

झंझरी जानकीनगर

झंझरी कटहामाफी

झंझरी पूरे शिवाबख्तावर

झंझरी गोंडा गिर्द

झंझरी केशवपुर पहड़वा

झंझरी बूढ़ादेवर

झंझरी इमिलिया गुरुदयाल

झंझरी बभनी कानूनगो

झंझरी रुद्रपुर विसेन

झंझरी बड़गांव

पड़रीकृपाल खैरा

पड़रीकृपाल दत्तनगर विसेन

इनसेट

नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार को लेकर पत्र मिला है। झंझरी व पंड़रीकृपाल के बीडीओ व एडीओ पंचायत को ग्राम सभा की खुली बैठक आहूत कराकर कार्यवाही रजिस्टर की प्रमाणित प्रति मांगी गई है। जिससे उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जा सके।

-घनश्याम सागर, डीपीआरओ गोंडा

chat bot
आपका साथी