आओ रोपें अच्छे पौधे : मौसम है अनुकूल, स्मृति उपवन में खिलेंगे श्रद्धा के फूल

गोंडा वृक्ष से धरा के भूषण हैं। खाली पड़ी जमीन पर हरियाली लाने के साथ ही पर्यावरण को प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:20 PM (IST)
आओ रोपें अच्छे पौधे : मौसम है अनुकूल, स्मृति उपवन में खिलेंगे श्रद्धा के फूल
आओ रोपें अच्छे पौधे : मौसम है अनुकूल, स्मृति उपवन में खिलेंगे श्रद्धा के फूल

गोंडा : वृक्ष से धरा के भूषण हैं। खाली पड़ी जमीन पर हरियाली लाने के साथ ही पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए मिशन 30 करोड़ पौधारोपण अभियान का शुभारंभ एक जुलाई को होगा। इसको सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के साथ ही स्मृति उपवन व औषधि वाटिका की भी स्थापना कराई जाएगी।

पहली बार दिव्यांग जन भी इस विशेष अभियान में शामिल होंगे। वह शहर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में पौधारोपण करेंगे।

इनसेट

नंबर गेम

-01 जुलाई से शुरू होगा पौधारोपण अभियान

-49.47 लाख पौधे की होगी रोपाई

-27 विभाग मिलकर कराएंगे पौधारोपण

-17.50 लाख पौधे लगवाएगा वन विभाग

-20 नर्सरी में तैयार किए गए हैं पौधे

-69.33 लाख पौधे उगाए गए नर्सरी में

-54 लाख पौधे रोपाई योग्य होने का दावा

-07 जुलाई तक चलेगा पौधारोपण अभियान पौधशाला में हैं ये पौधे

- सागौन, शीशम, सहजन, नीम, अर्जुन, जामुन, बेल, महुआ, इमली, फाइकस, अमरूद, आवंला, करौंदा, शरीफा, बेल, नीमू, जामुन के पौधे उपलब्ध हैं।

कर्नलगंज में बनेगा स्मृति उपवन

- कर्नलगंज के ठाकुर रामजानकी मंदिर कर्नलगंज में स्मृति उपवन की स्थापना कराई जा रही है। यहां लोग अपने प्रियजन की याद में पौधे की रोपाई कर सकते हैं। इसके अलावा सकरौरा में दो हेक्टेयर भूमि पर औषधीय वाटिका की स्थापना कराई जाएगी। कोरोना वारियर्स की याद में रोपे जाएंगे पौधे

- कोरोना संक्रमण के दौरान शहीद हुए कोरोना वारियर्स की स्मृति में पौधारोपण जिला अस्पताल परिसर में कराया जाएगा। इसके लिए जो कोरोना वारियर्स इस कठिन समय में सेवा कर रहे हैं उनके सम्मान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजीदेवर में पौधारोपण होगा।

जिम्मेदार के बोल :

जन आंदोलन के माध्यम से हरित आवरण में वृद्धि, पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक जुलाई से विशेष पौधारोपण अभियान शुरू हो रहा है। सभी वर्ग के लोगों से मेरी अपील है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करके उनकी सुरक्षा करें।

- सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रभारी मंत्री गोंडा

chat bot
आपका साथी