विकास कार्यों में गड़बड़ी की कराएं जांच, दोषियों पर करें कार्रवाई

गोंडा विकास कार्यो में गड़बड़ी के शिकायतों की जांच कराई जाए। यदि शिकायत सही मिले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:18 PM (IST)
विकास कार्यों में गड़बड़ी की कराएं जांच, दोषियों पर करें कार्रवाई
विकास कार्यों में गड़बड़ी की कराएं जांच, दोषियों पर करें कार्रवाई

गोंडा : विकास कार्यो में गड़बड़ी के शिकायतों की जांच कराई जाए। यदि शिकायत सही मिले तो कार्रवाई जरूर करें। यह आदेश गुरुवार को जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दिए।

उन्होंने कर्नलगंज में तालाब निर्माण व बेलसर में अपात्रों को आवास देने की शिकायत पर सीडीओ को जांच के आदेश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि यदि पात्रों का नाम आवास की पात्रता सूची में शामिल नहीं है तो उसे शामिल कराएं। प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने के आदेश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लंबित आवेदनों की जांच कराकर एक माह में लाभ दिलाने का निर्देश उप निदेशक कृषि को दिया गया है। पूर्ण परियोजनाओं का लोकापर्ण सांसद व विधायक से कराया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को गांव में भेजकर सफाई व्यवस्था ठीक कराई जाय। उन्होंने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर लोगों से जानकारी ली। परिसर में पौधारोपण करने के साथ ही प्रभारी मंत्री ने स्वर्गीय भाजपा नेता डा. वीरेंद्र गोस्वामी के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। विधायक प्रेमनरायन पांडेय, बावन सिंह, प्रतीक भूषण सिंह, जिलाध्यक्ष सूर्य नरायन तिवारी, डीएम मार्कण्डेय शाही, एसपी एसके मिश्र, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एसडीएम हीरालाल, राजेश कुमार, कुलदीप सिंह, उपायुक्त स्वत : रोजगार दिनकर कुमार विद्यार्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी, विष्णु प्रताप नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी, केसी सिंह, राकेश तिवारी, नीरज तिवारी, नीरज मौर्य मौजूद रहे। विकास कार्यो की समीक्षा कर गड़बड़ी की जांच कराकर दोषियो पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी