सिलिंडर में विस्फोट से एक ही परिवार के आठ की मौत, सात घायल

गोंडा वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी ठठेरपुरवा में गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से एक ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 10:34 PM (IST)
सिलिंडर में विस्फोट से एक ही परिवार के आठ की मौत, सात घायल
सिलिंडर में विस्फोट से एक ही परिवार के आठ की मौत, सात घायल

गोंडा : वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी ठठेरपुरवा में गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से एक ही परिवार के आठ लोगों की जान चली गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस घर में विस्फोट हुआ वहां सुतली बम समेत अन्य विस्फोटक सामग्री भी पाई गई है। इसी के चलते सिलेंडर में विस्फोट के बाद स्थिति हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के साथ घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीएम से पूरी रिपोर्ट मांगी है।

उधर, आइजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मौके पर सुतली बम व अन्य सामग्री पाए जाने से कई सवाल उठ रहे हैं। सूत्र के मुताबिक नुरुल हसन मनिहारी का भी काम करता था। उधर, एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता), बम डिस्पोजल टीम, फॉरेंसिक सहित अन्य टीमों ने जांच शुरू कर दी है। ठठेर पुरवा निवासी नूरुल हसन के घर मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि दो मंजिला घर भरभरा कर गिर गया। घर के मुख्य गेट पर लगा चैनल व गेट का कुछ हिस्सा करीब 25 मीटर दूर सड़क के पार जा गिरा। विस्फोट की आवाज से सभी सहम गए। विस्फोट में नूरुल का पूरा घर तो ढह ही गया उससे सटा फकीर अहमद का आधा घर भी गिर गया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। इसमें तीन जेसीबी का भी सहयोग लिया गया। मलबे में दबने से निसार अहमद, शमशाद, शायरुनिशा, रुबीना बानो, मोहम्मद शोएब, मेराज, नूरी सबा व शहबाज की मौत हो गई। नूरुल हसन, इरशाद अहमद, नीजान, रेहान अहमद,अलीशा, मोहम्मद जैद, गुलनाज बानो घायल हो गए। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आइजी देवीपाटन परिक्षेत्र डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि विस्फोट कैसे हुआ इस सबकी जांच के लिए टीमें लगाई गई हैं। प्रथम ²ष्टया गैस सिलिडर विस्फोट की बात बताई जा रही है। एटीएस, बमनिरोधक दस्ता सहित अन्य टीमों की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने नुरूल के पास पटाखा बनाने व बेचने का लाइसेंस था या नहीं उसकी भी जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी