सीडीओ ने जांच अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट

मतनपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 10:09 PM (IST)
सीडीओ ने जांच अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट
सीडीओ ने जांच अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट

गोंडा : क्षेत्र पंचायतों के कार्यों की जांच एक माह बाद भी नहीं हो सकी। सीडीओ आशीष कुमार ने जांच अधिकारियों को पत्र जारी करके जांच रिपोर्ट मांगी है। यहां नौ क्षेत्र पंचायतों में मनरेगा से 35.39 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। कटराबाजार में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद डीएम डॉ. नितिन बंसल ने एसडीएम की अगुवाई में 13 सितंबर को कमेटी गठित करके 15 दिवस में रिपोर्ट मांगी थी। । इनसेट

कहां कितना बजट हुआ खर्च

क्षेत्र पंचायत श्रमांश सामग्री

कटराबाजार 652.38 492.91

मुजेहना 505.67 234.87

तरबगंज 218.29 238.02

पंड़रीकृपाल 189.74 110.63

वजीरगंज 113.15 147.22

हलधरमऊ 140.18 81.50

नवाबगंज 121.55 71.23

इटियाथोक 76.79 44.49

झंझरी 62.77 38.94

नोट : ये धनराशि वित्तीय वर्ष 2018-19 में खर्च की गई है, जो लाख रुपये में है। इनसेट

कहां किसे सौंपी गई थी जांच

- कटराबाजार में एसडीएम, एआर कोऑपरेटिव, अधिशासी अभियंता जलनिगम यांत्रिक, पंड़रीकृपाल में एसडीएम, सहायक निदेशक बचत व अधिशासी अभियंता सरय ड्रेनेज खंड-एक को जिम्मेदारी मिली थी। झंझरी एसडीएम, परियोजना अधिकारी डूडा व अधिशासी अभियंता जलनिगम, वजीरगंज एसडीएम, उप निदेशक रेशम व अधिशासी अभियंता लघु सिचाई, नवाबगंज एसडीएम, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड एक से रिपोर्ट मांगी गई थी। तरबगंज में एसडीएम तरबगंज, उप निदेशक कृषि व अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड चार, इटियाथोक व मुजेहना में एसडीएम सदर, जिला युवा कल्याण अधिकारी व अधिशासी अभियंता आरईएस, हलधरमऊ एसडीएम कर्नलगंज, डीएसओ व अधिशासी अभियंता नलकूप को जांच के आदेश दिए गए थे।

chat bot
आपका साथी