दरियापुर के ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस

मतवपननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:06 AM (IST)
दरियापुर के ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस
दरियापुर के ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस

गोंडा : दरियापुर में स्कूल के छत की मरम्मत में लापरवाही पर कार्रवाई शुरू हो गई है। डीएम ने ग्राम प्रधान को पंचायतीराज अधिनियम के तहत कारण बताओ नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं, अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मांगी गई है।

मामला छपिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत दरियापुर का है। यहां गत आठ अगस्त को प्राथमिक विद्यालय में मुख्य भवन के कक्ष संख्या एक की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया था, जिससे आठ छात्र घायल हो गए थे। छात्रों का इलाज कराने के साथ ही अफसरों ने स्कूल का निरीक्षण करके मामले की जानकारी ली थी। प्रारंभिक पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि स्कूल का निर्माण 1987 में कराया गया था। लोकसभा चुनाव से पूर्व स्कूल भवन का जीर्णोद्धार भी पंचायत ने कराया था। डीएम डॉ. नितिन बंसल ने मामले की जांच के लिए जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव की अगुवाई में कमेटी गठित की थी। कमेटी की जांच में लापरवाही का मामला सामने आया है। 30-32 वर्ष पूर्व बने स्कूल की जांच में पाया गया कि तकनीकी कमियों के कारण छत की आधी मोटाई का भाग क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आगणन में प्रावधान के बावजूद विद्यालय के कमरों के सीलिग का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। डीएम डा. नितिन बंसल ने स्कूल छत की मरम्मत में लापरवाही बरतने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी की है। 15 दिवस में संतोषजनक जवाब न देने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

chat bot
आपका साथी