प्राण प्रतिष्ठा कराई

प्राण प्रतिष्ठा कराई गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:10 PM (IST)
प्राण प्रतिष्ठा कराई
प्राण प्रतिष्ठा कराई

बभनान : स्थानीय चीनी मिल परिसर में मां गायत्री की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। मुख्य महाप्रबंधक डॉ. अजय द्विवेदी ने बताया कि तीन दिवसीय महागायत्री जप के साथ पूजा शुरू हुई है। इस मौके पर केपी सिंह, आकाश मिश्रा, आरआर सिंह सहित मिल के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

करंट की चपेट में आई महिला

रगड़गंज : ग्राम पंचायत बकियापुर में एचटी लाइन से उतरे करंट की चपेट में जहरुलनिशा आ गई। उसे तरबगंज बाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत सामान्य बताई गई है।

वितरित करेंगे उपकरण

मसकनवा : छपिया विकास खंड सभागार में दिव्यांगजनों का परीक्षण कर 111 लाभार्थियों का चयन किया गया। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी विकास वर्मा ने बताया कि ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान के लिए श्रवण यंत्र, नेत्रहीन के लिए फोल्डिग छड़ी एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण दिए जाएंगे।

जमा कराए 77 आवेदन

रगड़गंज : बेलसर ब्लॉक में सुमंगला कन्या योजना के 96 आवेदनों में 77 आवेदन जमा कराए गए हैं। शेष के लिए ग्राम पंचायत सचिवों को अतिशीघ्र जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त जानकारी एडीओ पंचायत अमित पटेल ने दी।

नारी शक्ति का हुआ सम्मान

गोंडा : पूरे अजब स्थित सावित्री शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं व बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सदस्य जगपाल सिंह, बृजेश सिंह, प्रधान संतोष सिंह, हुकुम सिंह, संतोष पांडेय, तिलकराम समेत कई लोग मौजूद रहे। (संसू)

chat bot
आपका साथी