प्रसव कक्ष से लेकर वार्ड तक की निगरानी बढ़ी

गोंडा: नवजात शिशु की चोरी के मामले के बाद से अब महिला अस्पताल में निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रसव कक्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 11:26 PM (IST)
प्रसव कक्ष से लेकर वार्ड तक की निगरानी बढ़ी
प्रसव कक्ष से लेकर वार्ड तक की निगरानी बढ़ी

गोंडा: नवजात शिशु की चोरी के मामले के बाद से अब महिला अस्पताल में निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रसव कक्ष से लेकर वार्ड तक में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। यह टीमें भ्रमण करके यह देखेंगी कि अस्पताल में कोई बेवजह तो नहीं घूम रहा है। साथ ही इस पूरे मामले में कहीं कोई रैकेट तो नहीं काम कर रहा है, जैसे तमाम ¨बदुओं पर जानकारी जुटाई जा रही है।

सादे पोशाक में पुलिस कर्मियों को यहां पर लगाया गया है। वह मरीज बनकर हरेक ¨बदु पर नजर रख रहे हैं। साथ ही महिला अस्पताल में सक्रिय दलालों की गतिविधियों पर भी इनकी नजर है। यहां के मरीज को निजी नर्सिंगहोम ले जाने व उनके उपचार कराने सहित अन्य में लिप्त दलालों पर कार्रवाई की तैयारी है। नगर कोतवाल हर्षवर्धन ¨सह का कहना है कि पूरे प्रकरण पर नजर है।

chat bot
आपका साथी