वीडियो कॉलिंग के जरिये किया निकाह

गोंडा : निकाह से पूर्व की सारी रस्में पूरी हो चुकी थीं। तारीख भी मुकर्रर चुकी थी। पराये

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:57 PM (IST)
वीडियो कॉलिंग के जरिये किया निकाह
वीडियो कॉलिंग के जरिये किया निकाह

गोंडा : निकाह से पूर्व की सारी रस्में पूरी हो चुकी थीं। तारीख भी मुकर्रर चुकी थी। पराये मुल्क में रहने वाले शौहर ने तैयारियां भी कर ली थीं लेकिन ऐनवक्त वह नहीं आ सका। कारण हवाई जहाज का टिकट नहीं मिल सका। ऐसे में वर-वधू पक्ष के लोगों के अरमानों पर पानी फिरता दिखा। इसका समाधान निकालने के लिए धर्मगुरुओं से मशविरा हुआ तो उन्होंने आखिरकार रास्ता निकाल लिया। मंगलवार को निकाह की रस्में पूरी हुईं, इसका जरिया मोबाइल फोन बना। वीडियो कॉ¨लग के जरिये दोनों ओर से कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है कि आवाज सुनायी दी तो दोनों पक्ष खुशी से झूम उठे। मामला कर्नलगंज ग्रामीण क्षेत्र का है। यहां के लियाकत अली का पुत्र रमजान सऊदी अरब में नौकरी करता है। यहां घरवालों ने उसका निकाह तय जिला मुख्यालय के राधाकुंड मोहल्ले में तय कर दिया था। मंगलवार को दोनों पक्ष तैयारी में जुटे थे। दिन में निकाह की रस्म पूरी होने के बाद शाम को बरात लेकर पहुंचे वर पक्ष के लोगों की खातिरदारी में वधू पक्ष के लोग लगे हैं। बरात में शामिल मस्तान बकाई ने बताया कि विदाई देररात होगी।

chat bot
आपका साथी