सुनील अध्यक्ष व देवेंद्र बने महामंत्री

द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ द्यश्रष्ड्डद्य द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:06 AM (IST)
सुनील अध्यक्ष व देवेंद्र बने महामंत्री
सुनील अध्यक्ष व देवेंद्र बने महामंत्री

गोंडा : नवाबगंज ब्लॉक सभागार में उप्र रोजगार सेवक संघ की ब्लॉक इकाई का चुनाव हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम गोपाल शर्मा को 12 वोटों से पराजित कर जीत हासिल की। महामंत्री पद पर एक ही नामांकन होने के चलते देवेंद्र कुमार निर्विरोध चुने गए।

चुनाव अधिकारी रमेशचंद्र की देखरेख में 52 लोगों ने वोट डाला। संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रताप सिंह व लेखाकार राकेश चक्रवर्ती व चुनाव अधिकारी रमेशचंद्र ने मतगणना की। सुनील कुमार सिंह 32 वोट पाकर अध्यक्ष बने। दूसरे नंबर पर रहे रामगोपाल शर्मा को 20 वोट मिला। महामंत्री पद पर देवेंद्र कुमार सिंह ने केवल नामांकन किया था। वह इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। दोनों लोगों को बीडीओ राजाराम ने प्रमाणपत्र दिया। मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार, शिवनरायन यादव, बृजेश कुमार सिंह, आनंद तिवारी, धर्मेंद्र चौहान, सीमा देवी, मीरा देवी, सुनील सिंह, राजलक्ष्मी, कंचन पांडेय, सीता, मो. समद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी