180 बेड का होगा कोविड हॉस्पिटल, एंबुलेंस के लिए बनाया हॉटस्पॉट

कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की योजना व्यवस्था में जुटे अधिकारी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:39 PM (IST)
180 बेड का होगा कोविड हॉस्पिटल, एंबुलेंस के लिए बनाया हॉटस्पॉट
180 बेड का होगा कोविड हॉस्पिटल, एंबुलेंस के लिए बनाया हॉटस्पॉट

नंदलाल तिवारी, गोंडा

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही एल टू कैटेगरी के कोविड हॉस्पिटल की क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। अभी तक यहां पर 126 बेड है, इसे बढ़ाकर 180 बेड की करने की तैयारी है। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए कार्ययोजना बनाई है।

कोविड हॉस्पिटल की बेड क्षमता बढ़ाने के लिए बेड साइड लॉकर 30, कार्डियक टेबल 30, बेड साइड स्क्रीन 10, टू-पैरा मॉनीटर 30, ऑक्सीजन सिलिडर सी टाइप 60, ऑक्सीजन रेग्यूलेटर 60, ऑक्सीजन ट्राली 60 के साथ ही पीपीई किट, हैंड ग्लब्स, शू कवर, सर्जिकल व एन 95 मास्क, हेड कैप, हैंड सैनिटाइजर, रबर ग्लव्स की मांग की गई है। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि इसके लिए व्यवस्था बनाई गई है।

आइसीयू के लिए चाहिए स्टॉफ :

कोविड हॉस्पिटल में वैसे तो आइसीयू तैयार है। यहां पर 28 वेंटीलेटर का प्रबंध किया गया है। बावजूद इसके लिए कर्मियों की तैनाती नहीं है। इसके लिए लिखा पढ़ी की जा रही है।

ताकि न हो परेशानी :

कोरोना संक्रमितों को एक कॉल पर एंबुलेंस मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने लिए 18 एंबुलेंस का अधिग्रहण कर लिया है। जिला अस्पताल, नवाबगंज, मनकापुर, बालपुर, भंभुआ चौकी, तरबगंज, उमरी थाना, बेलसर, छपिया, इटियाथोक, बाबागंज, कटरा बाजार, मुजेहना, पड़रीकृपाल, परसपुर, काजीदेवर, रामनगर तरहर, जमुनवा बभनान को हॉटस्पॉट बनाया गया है। यहां पर एंबुलेंस को खड़ा किया जाएगा, जिसे कोविड नियंत्रण में प्रयोग किया जाएगा।

जिम्मेदार के बोल :

सीएमओ डॉ. अजय सिंह गौतम ने बताया कि कोविड को लेकर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। एससीपीएम हॉस्पिटल व सीएचसी कर्नलगंज का जायजा लिया गया है। सुविधाओं को बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

chat bot
आपका साथी