मेधावियों ने फहराया कामयाबी का परचम, शिखर पर अमान

- सीबीएसई ने हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का घोषित किया रिजल्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:10 AM (IST)
मेधावियों ने फहराया कामयाबी का परचम, शिखर पर अमान
मेधावियों ने फहराया कामयाबी का परचम, शिखर पर अमान

गोंडा: बुधवार का दिन खास रहा। कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं के परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित हुआ। इसमें जिले के मेधावियों ने एक बार फिर कामयाबी का परचम फहराया। एम्स इंटरनेशनल स्कूल के अमान हुसैन ने 97.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। इसी स्कूल के अभिनव तिवारी 97.17 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे व हर्ष शुक्ल तथा केंद्रीय विद्यालय मनकापुर की दिव्या सिंह 97 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

परीक्षा परिणाम घोषित होने को लेकर विद्यालयों ने पहले से ही तैयारी की थी। कंप्यूटर शिक्षकों को रिजल्ट देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दोपहर एक बजे एक-एककर रिजल्ट आना शुरू हुआ। कोरोना के चलते बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया गया था। कक्षा/विषय अध्यापकों ने रिजल्ट देखकर छात्रों को फोन करके जानकारी दी। इसके बाद मेधावी गुरुजनों का आशीर्वाद लेने स्कूल आए। हालांकि, अधिकतर छात्रों ने घर पर ही खुशियां मनाईं। इनसेट

गदगद हुए गुरुजन

-परीक्षा परिणाम आने के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को शिक्षकों, रिश्तेदारों व जानने वालों ने फोन करके बधाई दी। एम्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक मतलूब हुसैन खान ने छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दीं। कहा कि शिक्षकों व छात्रों ने गौरवान्वित किया है। शिक्षक राजेश मिश्र ने बधाई दी। जवाहर नवोदय विद्यालय मनकापुर के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि हाईस्कूल में 74 छात्रों ने परीक्षा दी थी। सभी सफल रहे। कम अंक मिले तो न हों निराश

-केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कुछ छात्रों को कम अंक मिले हैं, वह निराश न हों। अगली परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए तैयारी करें। असफल छात्र परेशान न हों। मेहनत करें, सफलता मिलेगी।

chat bot
आपका साथी