हिदी से लगा डर, 4233 ने छोड़ी परीक्षा की डगर

(संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू) (संसू)अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 10:58 PM (IST)
हिदी से लगा डर, 4233 ने छोड़ी परीक्षा की डगर
हिदी से लगा डर, 4233 ने छोड़ी परीक्षा की डगर

गोंडा : मंगलवार से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की हिदी विषय की परीक्षा थी। प्रथम पाली में हाईस्कूल के 4233 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कस लिया।

समय सुबह 7.30 बजे। श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज कर्नलगंज। गेट के बाहर परीक्षार्थियों का जमावड़ा था। छात्र एक-दूसरे से चर्चा कर रहे थे। थोड़ी देर बाद प्रवेश शुरू हुआ। छात्रों की सघन तलाशी लेकर प्रवेश दिया गया। इसके बाद पुलिस ने कमान संभाल ली। गेट पर जवान तैनात हो गए। शहर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, जीआइसी व जीजीआइसी में यही माहौल देखने को मिला। परीक्षार्थी अपने अनुक्रमांक से कमरा नंबर का मिलान करते दिखाई पड़े।

परीक्षा केंद्रों के बाहर कई तरह के ²श्य देखने को मिले। परिवारजन के साथ बच्चे पढ़ाई का दावा करते रहे। केंद्र के बाहर अभिभावक हालचाल व तैयारियों को लेकर पूछताछ करते दिखाई पड़े। परीक्षार्थियों के अंदर जाने के बाद पुलिस ने अभिभावकों को गेट से हटा दिया। इसके बाद चाय की दुकानों पर चर्चा शुरू हुई।

दोनों पालियों में हुई परीक्षा

- मंगलवार को दो पालियों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की परीक्षा कराई गई। प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिदी व प्रारंभिक हिदी की परीक्षा थी। इसमें 45239 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 41006 उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में बारहवीं के छात्रों की हिदी व सामान्य हिदी विषय की परीक्षा कराई गई। 38414 छात्रों का पंजीकरण था। डीआइओएस अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी 122 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से नकल विहीन परीक्षा कराई गई।

chat bot
आपका साथी