बोर्ड में गए डॉक्टर, मरीज हुए लाचार

गोंडा: सोमवार को दिव्यांगों का प्रमाणपत्र बनाने के लिए डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड गठित ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:55 PM (IST)
बोर्ड में गए डॉक्टर, मरीज हुए लाचार
बोर्ड में गए डॉक्टर, मरीज हुए लाचार

गोंडा: सोमवार को दिव्यांगों का प्रमाणपत्र बनाने के लिए डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड गठित होता है। हड्डी रोग विशेषज्ञ के उसमें जाने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई। कई मरीज बिना इलाज कराए ही वापस हो जाते हैं। हालांकि सर्जन को बैठाकर मरीजों को सलाह दी गयी रविवार के अवकाश के बाद मरीजों की भीड़ एकाएक बढ़ जाती है। हड्डी रोग विभाग में सबसे ज्यादा मरीज आते हैं। ऐसे में सोमवार को हड्डी रोग के चिकित्सक डॉ. एके मिश्र की ड्यूटी दिव्यांग बोर्ड में लगा दी गयी। सीएमएस डॉ. वीरपाल ने बताया कि वैकल्पिक प्रबंध कर दिए गए हैं, जिससे मरीजों को परेशानी न हो।

मौसम जनित बीमारियों के मरीज बढ़े

- जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। सोमवार को यहां पर बुखार व डायरिया के छह मरीजों को भर्ती किया गया है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वीसी गुप्त ने बताया कि बीमार बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी