24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प

गोंडा डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने किया स्कूलों का चयन।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:31 PM (IST)
24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प
24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प

संसू, गोंडा : प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा। डीएम मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति ने 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प कराने का निर्णय लिया है।

समिति ने जीआइसी, जीजीआइसी समेत सभी उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूलों के कायाकल्प का निर्णय लिया है। यहां बाउंड्रीवाल, छत, फर्श, खिड़की, गेट व दरवाजे की मरम्मत कराई जाएगी। रंगाई-पुताई के साथ ही स्कूल में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। दिव्यांग रैंप की मरम्मत/निर्माण, खेल का मैदान, प्रयोगशाला का निर्माण कराया जाएगा। हाल, पुस्तकालय कक्ष, रेन वाटर हार्वेस्टिग का कार्य कराया जाएगा। जिला स्तरीय समिति की बैठक में डीएम ने डीआइओएस को तकनीकी समिति से सत्यापन कराने का निर्देश दिया। शासन से निर्धारित 12 मानक पर कराया जाना है। शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। सीडीओ शशांक त्रिपाठी, डीपीआरओ सभाजीत पांडेय, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी खंड-एक लालजी, प्रधानाचार्य अरुण तिवारी उपस्थित रहे।

--------------

इन विद्यालयों का होगा कायाकल्प

- राजकीय बालिका विद्यालय गिलौली, राजकीय हाईस्कूल बस्ती इटियाथोक, राजकीय बालिका हाईस्कूल अचलनगर, राजकीय बालिका हाईस्कूल जमदरा, राजकीय बालिका हाईस्कूल पेडारन, अभिनव विद्यालय कंसापुर, राजकीय हाईस्कूल दौलतपुर, राजकीय बालिका हाईस्कूल सिसई टिकरिया, राजकीय हाईस्कूल मुंडेरवा माफी, राजकीय हाईस्कूल कोल्हुआ, राजकीय हाईस्कूल मछलीगांव, राजकीय हाईस्कूल महेवा गोपाल, राजकीय हाईस्कूल टेपरा कर्नलगंज, राजकीय बालिका हाईस्कूल त्यौरासी परसपुर, राजकीय बालिका हाईस्कूल रांगी तरबगंज, राजकीय बालिका हाईस्कूल अकौनी बेलसर, राजकीय हाईस्कूल मधवापुर टिकरी नवाबगंज, राजकीय हाईस्कूल सोनौली मोहम्मदपुर बेलसर, राजकीय हाईस्कूल पहाड़ापुर व राजकीय हाईस्कूल लौव्वा टेपरा का कायाकल्प कराया जाएगा।

---------------

विषयवार की जाए शिक्षकों की तैनाती

कर्नलगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है। इससे संबंधित ज्ञापन कन्हैया लाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्य को सौंपा।

ज्ञापन में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने, शौचालय में स्वच्छता का ध्यान रखने, मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त जिन विषयों के शिक्षक नहीं हैं उन शिक्षकों की तैनाती की जाए, विद्यालय की छुट्टी के समय छात्र-छात्राओं के निकलने में 10 मिनट का अंतर रखा जाए। सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय गेट पर दो कांस्टेबलों की तैनाती की मांग की गई है। प्रधानाचार्य ने जल्द ही समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में ओम प्रकाश तिवारी, अभिनव सिंह खालसा, रामानंद मिश्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी