सहायक अभियंता कटा वेतन, महाप्रबंधक उद्योग को प्रतिकूल प्रविष्टि

संसू गोंडा बिना सूचना मीटिग से गैरहाजिर सहायक अभियंता लघु सिचाई के एक दिन का वेतन का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:56 PM (IST)
सहायक अभियंता कटा वेतन, महाप्रबंधक उद्योग को प्रतिकूल प्रविष्टि
सहायक अभियंता कटा वेतन, महाप्रबंधक उद्योग को प्रतिकूल प्रविष्टि

संसू, गोंडा : बिना सूचना मीटिग से गैरहाजिर सहायक अभियंता लघु सिचाई के एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। वहीं, प्रगति खराब मिलने पर महाप्रबंधक उद्योग को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न करने पर बजाज चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ आरसी जारी कराने के आदेश दिए गए हैं।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। बिना किसी सूचना के सहायक अभियंता लघु सिचाई राघवेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले। डीएम ने संबंधित अधिकारी के एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी की है। उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान प्रगति खराब पाई गई। डीएम ने महाप्रबंधक उद्योग को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। विद्युत विभाग की समस्याओं के निदान के लिए टोल फ्री नंबर 1912 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि एक यूनिट व दो यूनिट वाले राशन कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराकर डीएसओ से रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा कोटे की दुकानों पर राशन लेने के लिए आने वालों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने व रिक्त दुकानों का आवंटन 30 जून तक कराने के निर्देश दिए गए। डीएम ने पौधारोपण को लेकर विभागवार नोडल अफसरों की नियुक्ति व लक्ष्य के सापेक्ष स्थलों का चिन्हांकन कराकर माइक्रोप्लान तैयार कराने की जिम्मेदारी डीएफओ को सौंपी है। ब्लॉक स्तर पर दुग्ध समितियों की बैठक कराने के साथ ही मिल्क प्रोसेंसिग प्लांट की स्थापना कराने के लिए प्रस्ताव भिजवाने का आदेश दिया गया। डीएम ने कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान न करने पर बजाज चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ आरसी जारी कराने के साथ ही कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। विभिन्न पोर्टलों पर लंबित 8091 आवेदनों का जल्द निस्तारण न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। आपदा राहत योजना के तहत अवशेष 60 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का आधार सत्यापन कराकर जल्द से जल्द भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। बाढ़ग्रस्त इलाकों में दवा व इंजेक्शन की व्यवस्था कराने के साथ ही हलधरमऊ के हड़ियागाड़ा में निर्माणाधाीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गुणवत्ता की जांच कमेटी से कराने के आदेश सीडीओ शशांक त्रिपाठी को दिए गए।

chat bot
आपका साथी