विश्व पर्यावरण दिवस : घर में उगाए पौधे, अब पौधारोपण के लिए करेंगे दान

- घर के पीछे खाली पड़ी जगह में उगाए विभिन्न प्रजाति के 400 पौधे - पौधारोपण के लिए लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 10:22 PM (IST)
विश्व पर्यावरण दिवस :  घर में उगाए पौधे, अब पौधारोपण के लिए करेंगे दान
विश्व पर्यावरण दिवस : घर में उगाए पौधे, अब पौधारोपण के लिए करेंगे दान

- घर के पीछे खाली पड़ी जगह में उगाए विभिन्न प्रजाति के 400 पौधे

- पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ बांटते हैं पौधे

वरुण यादव, गोंडा : आइए, आपको एक ऐसे पर्यावरण प्रेमी से रुबरु कराते हैं जिसने पौधारोपण को अपनी मुहिम बना लिया। पौधों की सुरक्षा को लेकर न सिर्फ जागरूक किया बल्कि, पौधारोपण में हुई गड़बड़ी का मामला सोशल मीडिया के जरिए उठाया। नतीजा ये हुआ कि एक तरफ जहां लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई हुई तो दूसरी तरफ खाली स्थानों पर पौधे की रोपाई भी कराई गई। तरबगंज में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल ने अपने घर के खाली स्थान पर 400 पौधे तैयार किए हैं। ये पौधे वह जिला प्रशासन को खाली जमीन पर रोपाई कराने के लिए दान करेंगे। प्रशासन को मुफ्त में देंगे पौधे

- तरबगंज के रामापुर में रहने वाले घनश्याम जायसवाल सामाजिक सरोकारों में प्रतिभाग करते हैं। पौधारोपण हो या फिर स्वच्छता अभियान। हर जगह उनकी भागीदारी रहती है। इस बार उन्होंने पेड़ गिरने वाले फल के बीच इकट्ठा किए और घर के पीछे खाली जमीन में ढककर रख दिया। इसके बाद जब बीज अंकुरित हुए तो थैली में रखकर देखभाल की। उनकी नर्सरी में पीपल, बरगद, आम, कटहल, जामुन के पौधे तैयार हो गए हैं। घनश्याम का कहना है कि हमारे पास पौधे लगाने के लिए जमीन नहीं है, ऐसे में ये पौधे प्रशासन को खाली स्थान पर लगवाने के लिए मुफ्त में देंगे।

उठाते हैं जनहित के मुद्दे

- गत वर्ष पौधारोपण के लिए चलाई गई मुहिम में वन विभाग ने तरबगंज के नरायनपुर, किधौरा व परसदा में पौधे की रोपाई का दावा किया था। जबकि, हकीकत ये थी चयनित स्थलों पर पौधे रखकर इतिश्री कर ली गई। सामाजिक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया के जरिए ये मामला उठाया। शासन से आई टीम की जांच में भी शिकायत सही पाई गई। इसके बाद वनरक्षक समेत तीन के खिलाफ कार्रवाई हुई। वन विभाग ने खाली स्थानों पर पौधारोपण कराया। मैं स्वयं करूंगा संपर्क

-यदि कोई सामाजिक कार्यकर्ता पौधे तैयार करके दान करना चाहता है तो ये अच्छी बात है। मैं स्वयं संपर्क करुंगा। हर किसी को पर्यावरण संरक्षण के लिए मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए।

- आरके त्रिपाठी, डीएफओ गोंडा

chat bot
आपका साथी