तालाब में डूबकर छात्र समेत दो किशोरों की मौत

घटना की सूचना पर गांव में मचा चीत्कार डूबने से मौत का सिलसिला जारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:50 PM (IST)
तालाब में डूबकर छात्र समेत दो किशोरों की मौत
तालाब में डूबकर छात्र समेत दो किशोरों की मौत

संसू, गोंडा : नगर कोतवाली के बुधईपुरवा निवासी एक छात्र समेत दो किशोरों की तालाब में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। वहीं एक किशोर बच गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवारजन व गांव में कोहराम मच गया। जो जहां था वह वहां से चल पड़ा।

बताया जाता है कि बरकत अली का बेटा साजिद, बब्बू का बेटा महमूद व शकील का बेटा आदिल गांव के पास स्थित एक तालाब में नहाने गए थे। वहीं कुछ लोग चर्चा कर रहे हैं कि वह सब मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से साजिद व महमूद तालाब में डूब गए। डूबते देख आदिल गांव पहुंचा और इसकी सूचना परिवारजन को दी। परिवारजन व गांव वाले तालाब की ओर दौड़ पड़े। सभी तालाब में कूद गए और किशोरों को बचाने का प्रयास करने लगे। सूचना पुलिस को भी दी गई लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी। साजिद व महमूद की मौत हो गई। साजिद कक्षा 10 का छात्र था। जबकि महमूद मजदूरी करता था। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। परिवारजन के साथ जानने पहचानने वाले सभी की आंखें नम थीं। नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि साजिद व महमूद की डूबने से मौत हो गई है। जांच की जा रही है।

थम नहीं रहा डूबने का सिलसिला

- नदी, तालाब, नहर, नाला व गड्ढे में डूबने से होने वाली मौतों का सिलसिला जिले में थम नहीं रहा है। बीते दो माह की बात करें तो करीब दस लोगों की मौत हो चुकी है। कोई नहाने के लिए नदी में जाता है तो कोई भैंस के सहारे नाला पार करने का प्रयास कर रहा होता है। डूबने वालों में युवकों की संख्या अधिक है। इस सबके बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं है।

chat bot
आपका साथी