तीसरी लहर को लेकर मंडल में बनेंगे दस और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

संसू गोंडा कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 10:34 PM (IST)
तीसरी लहर को लेकर मंडल में बनेंगे दस और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
तीसरी लहर को लेकर मंडल में बनेंगे दस और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

संसू, गोंडा: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। देवीपाटन मंडल में दस और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। इसे जुलाई के अंत तक पूरा करने की योजना है। पीडियाट्रिक वार्ड की व्यवस्था की पड़ताल में अधिकारी जुटे हुए हैं।

देवीपाटन मंडल के गोंडा में दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट चल रहे हैं। प्राइवेट वार्ड के सामने एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निर्माण चल रहा है। कोविड हॉस्पिटल के लिए अलग से प्लांट बनाने की योजना है। एक और ऑक्सीजन प्लांट सीएचसी काजीदेवर में बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बहराइच में दो और आक्सीजन प्लांट की योजना है। बलरामपुर में दो व श्रावस्ती में तीन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इसकी स्थापना का काम 31 जुलाई तक पूरा करने की मियाद रखी गई है। मंडल मुख्यालय स्थित कोविड हॉस्पिटल में 60 बेड का अलग से पीडियाट्रिक वार्ड बनाया गया है। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल में 30 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड तैयार किया जा रहा है। बहराइच मेडिकल कॉलेज में 110 बेड का अलग वार्ड बनाया जाएगा। वहीं, मंडल के अन्य जिला अस्पतालों में बीस बेड का पीडियाट्रिक वार्ड बनाया जा रहा है। सीएचसी पर भी बेड को रिजर्व रखने के साथ ही ऑक्सीजन की उपलब्धता पर फोकस किया जा रहा है। -----------

अधिकारियों ने ली जानकारी

- वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए स्वास्थ्य महानिदेश्क ने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। प्रमुख अधीक्षक डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है ताकि आने वाले दिनों में कोई समस्या न आने पाएं। --------

जिम्मेदार के बोल

- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां चल रही है। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना के साथ ही पीडियाट्रिक वार्ड पर फोकस किया जा रहा है। लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की सीख दी जा रही है।

- डॉ. आनंद ओझा, अपर निदेशक स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल

chat bot
आपका साथी