अफसरों का अकाल, योजनाएं बेहाल, जरूरतमंदों का नहीं कोई पुरसांहाल

- जिला स्तरीय अफसरों की कुर्सी खाली 16 के सापेक्ष जिले में सिर्फ चार बीडीओ ---------------

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:41 PM (IST)
अफसरों का अकाल, योजनाएं बेहाल, जरूरतमंदों का नहीं कोई पुरसांहाल
अफसरों का अकाल, योजनाएं बेहाल, जरूरतमंदों का नहीं कोई पुरसांहाल

- जिला स्तरीय अफसरों की कुर्सी खाली, 16 के सापेक्ष जिले में सिर्फ चार बीडीओ

---------------

संसू, गोंडा : तरबगंज के देवकुमार शुक्ल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी शिकायत लेकर उपायुक्त स्वत : रोजगार से मिलने आए थे। विकास भवन पहुंचने पर पता चला कि जिला विकास अधिकारी के पास अतिरिक्त चार्ज है। वह प्रभारी मंत्री के दौरे को लेकर तैयारी का जायजा लेने के लिए गए हैं। समाज कल्याण विभाग में तैनाती के बावजूद अभी तक अफसर नहीं आए। यहां फरियादी चक्कर लगाते दिखे। जिले में अफसरों की कुर्सी खाली होने से पब्लिक को होने वाली दुश्वारियों की ये बानगी भर है। यहां कुछ अफसर तैनाती के बावजूद आने को तैयार नहीं है तो कुछ पदों पर तैनाती का अभी इंतजार है।

--------------

इन अफसरों के आने का इंतजार

- परियोजना निदेशक डीआरडीए

- उपायुक्त स्वत : रोजगार

- उपायुक्त श्रम एवं रोजगार

- जिला समाज कल्याण अधिकारी

- भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि

- जिला कृषि रक्षा अधिकारी

- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

---------------

ग्राम्य विकास व पंचायतीराज विभाग में कितने पद रिक्त

खंड विकास अधिकारी-12

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी-01

सहायक विकास अधिकारी-01

एडीओ पंचायत-08

सहायक विकास अधिकारी महिला-01

ग्राम विकास अधिकारी-64

ग्राम विकास अधिकारी महिला-08

ग्राम पंचायत अधिकारी-98

अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा-05

ग्राम रोजगार सेवक-244

तकनीकी सहायक-50

प्रशासनिक अधिकारी-01

लेखाकार-06

सहायक लेखाकार-13

आशुलिपिक-01

कनिष्ठ सहायक-10

वाहन चालक-11

चपरासी-13

--------------

उधारी के सहारे चल रहे ये विभाग

- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

- युवा कल्याण विभाग ---------------- ये योजनाएं हो रहीं प्रभावित

- मनरेगा

- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण

- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

- मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण

- पंचायत भवन निर्माण

- सामुदायिक शौचालय

- ऑपरेशन कायाकल्प

- दिव्यांग शौचालय

------------

जिम्मेदार के बोल :

जिले में अफसरों की कमी का असर विकास कार्यक्रमों की प्रगति पर पड़ रहा है। 16 ब्लाकों के सापेक्ष सिर्फ चार बीडीओ हैं। शासन से जल्द रिक्त पदों के सापेक्ष अफसरों की तैनाती का अनुरोध किया गया है।

- शशांक त्रिपाठी, सीडीओ गोंडा

chat bot
आपका साथी