चीनी मिल की बढ़ेगी पेराई क्षमता, लगेगा डिस्टलरी प्लांट

वरुण यादव गोंडा गन्ने की तौल व भुगतान के लिए चक्कर लगाने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:40 PM (IST)
चीनी मिल की बढ़ेगी पेराई क्षमता, लगेगा डिस्टलरी प्लांट
चीनी मिल की बढ़ेगी पेराई क्षमता, लगेगा डिस्टलरी प्लांट

वरुण यादव, गोंडा : गन्ने की तौल व भुगतान के लिए चक्कर लगाने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। मैजापुर चीनी मिल नए सत्र से में पेराई क्षमता बढ़ाएगी। अब चीनी मिल प्रतिदिन 32 हजार क्विटल की जगह 40 हजार क्विटल गन्ने की पेराई करेगी। इसके अलावा डिस्टलरी प्लांट की स्थापना कराई जाएगी। इससे न सिर्फ रोजगार के नए अवसर मिलेंगे बल्कि, किसानों को भी सुविधा मिलेगी। चीनी मिल प्रबंधन पेराई क्षमता बढ़ाने व प्लांट की स्थापना पर 400 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

इनसेट

नंबर गेम

- 1214 जिले में ग्राम पंचायत

- 1821 जिले में राजस्व ग्राम

- 04 जिले में चीनी मिल

- 1.62 लाख जिले में गन्ना किसान

- 90454 जिले में गन्ने का क्षेत्रफल

- 9.44 लाख क्विटल जिले में चीनी का उत्पादन

- 40 लाख लीटर जिले में एथेनॉल का उत्पादन ।

----------

डिस्टलरी प्लांट की होगी 350 किलोलीटर क्षमता

- गन्ने से चीनी बनाने की जगह अब मैजापुर चीनी मिल एथेनॉल बनाएगी। इसके लिए 350 किलोलीटर की क्षमता का डिस्टलरी प्लांट बनाया जाएगा। एथेनॉल विभिन्न कंपनियों को बेचे जाएंगे। जिले में अभी 40 लाख लीटर एथेनॉल का उत्पादन हो रहा है। नया प्लांट लगने के बाद उत्पादन करीब 62 लाख लीटर प्रतिवर्ष हो जाएगा।

------------

मनकापुर चीनी मिल भी बढ़ाएगी पेराई क्षमता

- जिले में मनकापुर चीनी मिल भी पेराई क्षमता बढ़ाने की तैयारी कर रही है। अभी वह 75 हजार क्विटल गन्ने की पेराई एक दिन में करती है। नए सत्र में इसे बढ़ाकर 85 हजार क्विटल प्रतिदिन करने की तैयारी है।

-------------

जिम्मेदार के बोल :

मैजापुर चीनी मिल प्रबंधन पेराई क्षमता बढ़ाने के साथ ही डिस्टलरी प्लांट की स्थापना करने जा रहा है। इससे रोजगार के नए द्वार खुलने के साथ ही किसानों को काफी सुविधा मिलेगी। मनकापुर चीनी मिल भी पेराई क्षमता बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

- ओपी सिंह, जिला गन्ना अधिकारी गोंडा

chat bot
आपका साथी