स्कूलों में सिला ड्रेस, अब भुगतान के लिए चक्कर लगा रही आधी-आबादी

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एक लाख सेट ड्रेस की थी आपूर्ति नहीं हो सका 40 लाख रुपये

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:42 PM (IST)
स्कूलों में सिला ड्रेस, अब भुगतान के लिए चक्कर लगा रही आधी-आबादी
स्कूलों में सिला ड्रेस, अब भुगतान के लिए चक्कर लगा रही आधी-आबादी

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एक लाख सेट ड्रेस की थी आपूर्ति, नहीं हो सका 40 लाख रुपये का भुगतान

संसू, गोंडा : मकसद था ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को हुनर सिखाकर स्वावलंबी बनाने का। इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए थे। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ड्रेस आपूर्ति के लिए सिलाई की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई थी। बीते वर्ष स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एक लाख सेट यूनिफार्म की सिलाई करके आपूर्ति भी कर दी थी लेकिन, अभी करीब 40 लाख रुपये का भुगतान नहीं हो सका है। अब ये महिलाएं भुगतान के लिए अफसरों का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। नंबर गेम

-500 स्वयं सहायता समूहों ने की थी ड्रेस की सिलाई -01 लाख सेट ड्रेस की हुई थी आपूर्ति -110 रुपये प्रति सेट मिलना था भुगतान -70 लाख रुपये का अबतक हुआ भुगतान -40 लाख रुपये की है अभी बकायेदारी किसी के घर में शादी है तो कोई बीमार - हरित भारत कृषक महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष माया देवी ने बताया कि उनके समूह को सात स्कूलों में ड्रेस सिलाई का काम मिला था। 856 छात्रों को दो-दो सेट ड्रेस की सिलाई करके आपूर्ति भी कर दी गई लेकिन, अभी भी करीब 80 हजार रुपये का भुगतान नहीं हो सका है। घर में शादी है ऐसे में पैसे की जरूरत है लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसा ही हाल बेलसर ब्लॉक के स्वयं सहायता समूहों का है। किसी के घर में कोई बीमार है तो किसी को अन्य कोई दिक्कत। जिला प्रबंधक अंशुमान तिवारी का कहना है कि स्वयं सहायता समूहों को ड्रेस सिलाई का भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिम्मेदार के बोल

-स्वयं सहायता समूहों को परिषदीय स्कूलों में ड्रेस सिलाई का अभी पूरा भुगतान नहीं हो सका है। सभी एडीओ से रिपोर्ट मांगी जा रही है। जल्द ही भुगतान कराने का प्रयास किया जाएगा।

-दिनकर कुमार विद्यार्थी, उपायुक्त स्वत : रोजगार गोंडा

chat bot
आपका साथी