राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस आज : गांव नहीं, अब इन्हें सशक्त पंचायत कहिए जनाब

-मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित हुईं पांच ग्राम पंचायतें विकास कार्य के लिए मिल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:05 PM (IST)
राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस आज : गांव नहीं, अब इन्हें सशक्त पंचायत कहिए जनाब
राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस आज : गांव नहीं, अब इन्हें सशक्त पंचायत कहिए जनाब

-मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित हुईं पांच ग्राम पंचायतें, विकास कार्य के लिए मिले 41 लाख

संसू, गोंडा : 24 अप्रैल 2021। ये दिन पंचायतों के लिए काफी अहम है। हरसाल ये दिन राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के रूप में मनाया जाता है। पब्लिक को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही खुद की कमाई का जरिया बनी पंचायतों को सम्मान से नवाजा जाता है। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत इस बार भी जिले की पांच ग्राम पंचायतों ने बाजी मारी है। इन गांवों में विकास कार्य कराने के लिए 41 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। पेश है वरुण यादव की रिपोर्ट :

-------------

ब्लॉकवार चयनित ग्राम पंचायतें व पुरस्कार राशि

विकासखंड-ग्राम पंचायत-धनराशि

वजीरगंज-सहिबापुर-12.00 लाख

बभनजोत-दौलतपुरमाफी-10.00 लाख

तरबगंज-रानीपुर-7.50 लाख

नवाबगंज-बहादुरा-7.50 लाख

मनकापुर-बल्लीपुर-4.00 लाख

---------------- गांव में हैं ये सुविधाएं

-मॉडल स्कूल

-सामुदायिक शौचालय

-पंचायत भवन

-आंगनबाड़ी भवन

-खेल मैदान

-सीसीरोड व इंटरलॉकिग

-व्यक्तिगत शौचालय

-जलनिकासी के लिए नाली

-----------------

स्कूल को बनाया मॉडल, बेहतर हुई सुविधाएं

- बभनजोत ब्लॉक की ग्राम पंचायत दौलतपुरमाफी के निर्वतमान प्रधान इबरार अली ने पुरस्कार के लिए चयनित होने पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि ये गांव के लिए गौरव की बात है। गांव को मॉडल बनाना ही उनका सपना है। बीते पांच वर्ष में स्कूल, शौचालय में सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। पब्लिक को बेहतर आवागमन की सुविधा के साथ ही अन्य लाभ दिलाए गए। तरबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत रानीपुर की निर्वतमान प्रधान सुनीता सिंह गांव को पुरस्कार मिलने से गद्गद् हैं। उनका कहना है कि पब्लिक को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। पुरस्कार मिलने से अन्य जनप्रतिनिधियों को भी कुछ अलग करने की प्रेरणा मिलेगी। एडीओ पंचायत तरबगंज दामोदर शुक्ल का कहना है कि रानीपुर गांव में पब्लिक को बेहतर सुविधाएं मिली हैं।

chat bot
आपका साथी