पंचायत चुनाव : सहानुभूति की दिखी लहर तो कहीं पलट गया पासा

-ग्राम प्रधान समेत 183 पदों के चुनाव परिणाम घोषितमहज चार घंटे में ही खत्म हो गई चुनाव की म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:30 PM (IST)
पंचायत चुनाव : सहानुभूति की दिखी लहर तो कहीं पलट गया पासा
पंचायत चुनाव : सहानुभूति की दिखी लहर तो कहीं पलट गया पासा

-ग्राम प्रधान समेत 183 पदों के चुनाव परिणाम घोषित,महज चार घंटे में ही खत्म हो गई चुनाव की मतगणना

--------------------

जागरण टीम, गोंडा : त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर हुए चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। ग्राम प्रधान समेत 183 पदों के लिए चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी ने विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। चुनाव में कहीं सहानुभूति की लहर दिखी तो कहीं इस बार पासा पलट गया।

पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए जिले के 13 ब्लॉकों में 26 काउंटर बनाए गए थे। यहां 40 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान के एक, बीडीसी तीन व सदस्य ग्राम पंचायत के 179 समेत कुल 183 पदों के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। सबसे पहले सदस्य ग्राम पंचायत के चुनाव परिणाम के नतीजे आने लगे। दोपहर 12 बजे तक सभी ब्लॉकों में मतगणना का कार्य पूरा कर लिया गया। तरबगंज : ग्राम पंचायत गौहानी में प्रधान पद पर दिग्विजय पांडेय ने 80 वोट से जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अवनीश कुमार को हराया। ये सीट दिग्विजय पांडेय के पिता सत्यपाल पांडेय के निधन से रिक्त हुई थी। बेलसर : बेलसर प्रथम वार्ड से बीडीसी पद पर उमेश कुमार सिंह ने 83 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रमुख अजीत सिंह के भाई धर्मेंद्र सिंह को पराजित किया।

बभनजोत : पिपराबारा खां वार्ड से नूर मोहम्मद ने बीडीसी का चुनाव 58 मतों से जीता। उन्होंने मोमिना खातून को हराया। धानेपुर : ग्राम पंचायत खौदी में बीडीसी पद पर दीपमाला ने 68 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने अमरनाथ लोहिया को हराया। ये सीट दीपमाला के बेटे से निधन से रिक्त हो गई थी। --------------

निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिए गए प्रमाण पत्र - परसपुर : पंचायत चुनाव निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। परसपुर में आरओ जयदीप सिंह ने चरौहां की प्रधान मंजू देवी को प्रमाण पत्र दिया। मनकापुर : उप निदेशक कृषि डा. मुकुल तिवारी ने प्रमाण पत्र दिया। वजीरगंज : जोनल मजिस्ट्रेट वीर बहादुर यादव व आरओ वीके सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किया।

chat bot
आपका साथी