पंचायत चुनाव : शुभ घड़ी आई, घर बैठे मिठाई संग मिल रही बधाई

- ब्लॉक प्रमुख व जिपं अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर शुरू हुआ मान-मनौव्वल समर्थक मिठाई संग घर-घ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:03 PM (IST)
पंचायत चुनाव : शुभ घड़ी आई, घर बैठे मिठाई संग मिल रही बधाई
पंचायत चुनाव : शुभ घड़ी आई, घर बैठे मिठाई संग मिल रही बधाई

- ब्लॉक प्रमुख व जिपं अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर शुरू हुआ मान-मनौव्वल, समर्थक मिठाई संग घर-घर पहुंचा रहे माननीय का पैगाम

वरुण यादव, गोंडा : शाम के करीब छह बज रहे थे। वजीरगंज में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य घर पर बैठकर अपने समर्थकों के साथ चर्चा कर रहे थे। थोड़ी देर में चार पहिया वाहन आया। जबतक लोग कुछ समझ पाते गाड़ी में सवार कुछ लोग हाथ में एक थैला लेकर नीचे उतरे और आगे बढ़े। पास पहुंचने के बाद अपना परिचय दिया और कहा कि भइया ने जीत की बधाई दी है। आपका मुंह मीठा कराने आए हैं ये कहकर थैला आगे बढ़ा दिया और खाली पड़ी कुर्सी पर बैठ गई। पहले बीमारी पर चर्चा हुई और थोड़ी देर बोले, अच्छा मैं चलता हूं। भइया आपसे बात करेंगे। कोई भी दिक्कत हो बिना किसी संकोच के फोन मिलाइएगा। 24 घंटे फोन की मोबाइल की स्विच ऑन मिलेगी। कुछ ऐसा ही वाकया हलधरमऊ ब्लॉक में भी सुनने को मिला। यहां भी घर बैठे जीत की बधाई के संग मिठाई बांटी जा रही है। कोरोना महामारी का बहाना बनाकर कोई सुबह कॉल करके हाल पूछता है तो कोई शाम। जिपं अध्यक्ष कुर्सी के लिए गोटियां बिछा रहे एक माननीय तो स्वागत व बधाई देने का फोटो इंटरनेट मीडिया पर डालना नहीं भूलते। वह भी दिन-रात एक किए हुए हैं।

------------

आंकड़ों पर एक नजर

16- जिले में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद

01- पद अनुसचित जाति महिला के लिए आरक्षित

02- पद अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित

02- पद पर अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाएं करेंगी दावेदारी

02- पद पर अन्य पिछड़ा वर्ग के महिला व पुरुष दोनों ठोंक सकते हैं ताल

03- महिलाओं के लिए आरक्षित

06- पद इस बार अनारक्षित किस ब्लॉक में कितने बीडीसी के पद

विकासखंड-संख्या

पंडरीकृपाल- 64

झंझरी-129

मुजेहना-104

इटियाथोक-101

रुपईडीह-125

हलधरमऊ-87

परसपुर-121

कटराबाजार-106

कर्नलगंज-89

नवाबगंज-92

बेलसर-103

तरबगंज-85

वजीरगंज-92

जो जहां चाहता था वहीं उन्हें रोककर अपनी समस्या का निस्तारण कराने के लिए फोन करवा देता था। इसके बाद वर्ष 2007 के विधान सभा चुनाव में उन्हें बसपा प्रत्याशी जलील खां ने पराजित कर दिया। हार के बाद भी पंडित सिंह क्षेत्र में डटे रहे। सभी की सहायता करना और दुख-सुख में शामिल होना उनका कम नहीं हुआ। यही कारण रहा कि 2012 में हुए विधान सभा चुनाव में जनता ने फिर उन्हें अवसर दिया और वह फिर सपा से गोंडा विधान सभा से चुनाव जीत गए। इस बार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे। उन्होंने भी पंडित सिंह को कैबिनेट में शामिल किया। वह पहले स्वतंत्र प्रभार राजस्व राज्यमंत्री बने। उसके बाद वह कृषि मंत्री बनाए गए। इस दौरान भी उन्होंने जिले को विकास की कई सौगातें दीं। 2017 में पंडित सिंह समाजवादी पार्टी से तरबगंज विधान सभा सीट से चुनाव लड़े। वह पराजित हो गए।मनकापुर-112

छपिया-95

बभनजोत-107

chat bot
आपका साथी