ट्रक की ठोकर से चारपहिया पलटी, एक की मौत

-गोंडा-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर दयानंद मोड़ के पास हुई दुर्घटना दो की हालत नाजुक स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:13 PM (IST)
ट्रक की ठोकर से चारपहिया पलटी, एक की मौत
ट्रक की ठोकर से चारपहिया पलटी, एक की मौत

-गोंडा-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर दयानंद मोड़ के पास हुई दुर्घटना, दो की हालत नाजुक

संवादसूत्र, बालेश्वरगंज (गोंडा) : मंगलवार को अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। गोंडा-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के दयानंद मोड़ के पास मंगलवार सुबह ट्रक की ठोकर चारपहिया अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। इसमें सवार सात लोग घायल हो गए। इनमें एक महिला समेत दो की हालत को चिकित्सक ने नाजुक बताया है। बताया जाता है कि रामनवमी के उपलक्ष्य में बहराइच जिले में मोतीपुर थाना क्षेत्र के बोटनपुरवा गांव निवासी नीलू परिवारजन के साथ अयोध्या जा रहा था। वजीरगंज स्थिति दयानंद आर्य वैदिक इंटर कॉलेज के सामने अज्ञात ट्रक ने चारपहिया में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारपहिया पेड़ से टकरा कर पलट गई। इसमें सवार सात लोग घायल हो गए। चिकित्सक ने चालक गोपाल व सुमन निवासी बोटन पुरवा थाना मोतीपुर की हालत को नाजुक बताया है। उधर मनकापुर थानाक्षेत्र के कुंजलपुर निवासी कंधईलाल(32) पुत्र रामबिलास अपने बहनोई सनेही लाल निवासी हथिनाग के साथ बाइक से दुर्जनपुर से बालेश्वरगंज की ओर आ रहा था। जिसकी सामने से आ रहे टेंपो से भिड़ंत हो गई। इसमें कंधईलाल के सिर में गंभीर चोट आई। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

----------

सीट से अधिक यात्रियों को बस में न बैठाएं परिचालक

संसू, गोंडा : कोरोना संक्रमण के बढ़ते दुष्प्रभाव को लेकर परिवहन निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। चालकों व परिचालकों को निर्धारित संख्या से अधिक यात्रियों को न बैठाने का निर्देश दिया गया है। मास्क के उपयोग को लेकर सतर्कता बरतने को कहा गया है।

कई शहरों में बिगड़ते हालात देखकर वहां निवास कर रहे प्रवासी एक बार फिर गांव की ओर चल पड़े हैं। इससे लौटने वालों की संख्या अधिक रहती है। कई बार सीट न मिलने के बाद भी यात्री बस में चढ़ लेते हैं। वह खड़े होकर सफर करते हैं। इसको लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वीके वर्मा ने बताया कि चालकों व परिचालकों को सीट से अधिक यात्री न बैठाने का निर्देश दिया है। सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करने को कहा गया है। मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा प्रवासियों को लाने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी